बैंड को बदलने में दो दिनों का समय लगेगा -गुलौआ टंकी का सुधार जारी, टंकी भरने वाली लाइन से ही सप्लाई

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
बैंड को बदलने में दो दिनों का समय लगेगा -गुलौआ टंकी का सुधार जारी, टंकी भरने वाली लाइन से ही सप्लाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गुलौआ टंकी की पाइप लाइन के बैंड को बदलने का कार्य अब तेजी पकड़ चुका है। हालाँकि इसके बाद भी अभी भी इसमें 2 से 3 दिनों का समय लग सकता है। निगम अधिकारियों ने टंकी को भरने वाली पाइप लाइन को डायरेक्ट सप्लाई वाली लाइन से जोड़ दिया है, जिससे अधिकांश क्षेत्रों तक पानी पहुँचने लगा है लेकिन ऊँचाई वाले क्षेत्रों में अभी भी जलसंकट छाया हुआ है। 
एक सप्ताह पहले गुलौआ टंकी की पाइप लाइन का बैंड लीक हो गया था। इससे इतना अधिक पानी बहने लगा कि उससे टंकी को भरने में परेशानी होने लगी, जिससे निगम अधिकारियों ने कांक्रीट के जरिए लीकेज को बंद करने का प्रयास किया लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद मंगलवार से बैंड को बदलने का कार्य शुरू किया गया। चूँकि यह सारा कार्य डोम के नीचे ही हो रहा है इसलिए इसमें बेहद सावधानी बरती जा रही है। बुधवार से टंकी की दीवार में छेद किया जा रहा है ताकि उसके अंदर गए पाइप लाइन को खोला जाए और उसके बाद बैंड का बदलना शुरू हो।
 

Created On :   6 Aug 2020 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story