रिवाल्वर की नोक पर ठेकेदार को लूटने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Jabalpue : Police arrested the accused of robbery with park contractor
रिवाल्वर की नोक पर ठेकेदार को लूटने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
रिवाल्वर की नोक पर ठेकेदार को लूटने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। शैलपर्ण उद्यान के ठेकेदार अब्बू उर्फ अबरार को रिवाल्वर दिखाकर ठेका छोड़ने की धमकी देने और उसके साथ मारपीट कर लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी लकी अली उर्फ जीशान अली उम्र 27 वर्ष, गुल्ला उर्फ कैलाश उम्र 24 वर्ष, रोशन तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी, राजा यादव उम्र 25 वर्ष शहर छोड़कर भागने के फिराक में थे, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 देशी रिवाल्वर, 1 जिंदा कारतूस और लूटा हुआ 1मोबाईल कीमती 25 हजार रुपए एवं एक महिन्द्रा कम्पनी की एक्सयूवी कार क्रमांक एमपी 20 सी.डी. 3455 जब्त की है।

उल्लेखनीय है कि गढ़ा थाना अंतर्गत 02.05.19 को शैलपर्ण उद्यान के ठेकेदार अब्बू उर्फ अबरार को आरोपी लकी अली उर्फ जीशान अली ने अपने साथियों के साथ रिवाल्वर अड़ाकर कहा कि तुमने उद्यान का ठेका कैसे लिया है। ठेका मैं चलाउंगा, धमकी देते हुऐ ठेका छोड़ने की बात को लेकर मारपीट कर अब्बू उर्फ अबरार के हाथ मे रखा मोबाईल कीमती 25 हजार रुपए का छीन लिया व शैलपर्ण उद्यान के ठेकेदार को जान से मारने धमकी देते हुए अपने साथियों सहित फरार हो गया था। रिपोर्ट पर धारा, 392, 294, 506, 384 भादवि  25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

भागने में फिराक में थे सभी आरोपी-
विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लकी उर्फ जीशान अली पिता मेहबूब अली अपने साथियों के साथ गोरखपुर रेल्वे कालोनी कटंगा के पास भागने की फिराक मे खड़ा है। सूचना पर थाना गढ़ा एवं क्राईम ब्रांच टीम द्वारा रेल्वे कालोनी कटंगा के पास घेराबंदी कर दबिश देते हुए आरोपी लकी अली उर्फ जीशान अली एवं उसके साथी गुल्ला उर्फ कैलाश, रोशन तिवारी, राजा यादव को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया एवं आरोपी लकी अली उर्फ जीशान अली से सघन पूछताछ की गयी। पूछताछ में बताये अनुसार से घटना मे प्रयुक्त देशी रिवाल्वर, एक जिंदा कारतूस, लूटा गया मोबाईल एवं महिन्द्रा एक्सयूवी 500 क्रमांक एमपी 20  सी.डी. 3455 को जब्त किया गया।

कुख्यात आरोपी है जीशान-
उल्लेखनीय है कि आरोपी लकी उर्फ जीशान अली एक कुख्यात अपराधी है, जिसके विरूद्ध थाना गोरखपुर, थाना केंट एवं कोतवाली थाने मे हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखना, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, अवैध वसूली करने एवं मारपीट व जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर अपराध दर्ज है।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका-
आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पूछताछ में  थाना प्रभारी गढ़ा  शफीक खान, उप निरीक्षक सूरज पाण्डे, सउनि बी आर चौधरी, एवं क्राईम ब्रांच की टीम के  प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह,  विजय शुक्ला, प्रमोद पाण्डे, आरक्षक मोहित, राहुल, दीपक, रामगोपाल, मिलन, महेन्द्र, खुमनसिंह, रामसहाय, एवं थाना गढ़ा के प्रधान आरक्षक. गोपाल सिंह, आरक्षक नीरज तिवारी, पुरषोत्तम, शेरसिंह, राजेश्वर मिश्रा, प्रभात, विजय पाठक, की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   4 May 2019 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story