ट्रक और सवारी गाड़ी में टक्कर से चालक की मौत, 14 घायल, अस्थी विसर्जन करने जबलपुर आ रहे थे लोग

Jabalpur : 14 injured in a collision of truck and passenger vehicle
ट्रक और सवारी गाड़ी में टक्कर से चालक की मौत, 14 घायल, अस्थी विसर्जन करने जबलपुर आ रहे थे लोग
ट्रक और सवारी गाड़ी में टक्कर से चालक की मौत, 14 घायल, अस्थी विसर्जन करने जबलपुर आ रहे थे लोग

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। अस्थि विसर्जन के लिए हटा जिला दमोह से तूफान गाड़ी में सवार होकर आ रहे लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। जबलपुर कटंगी के समीप तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में जहां चालक की मौत हो गई, तो वहीं तूफान गाड़ी में सवार 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है, वहीं घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।

इस संबंध में कटंगी पुलिस ने बताया कि 20-5-19 को प्रज्ञा घाम कटंगी के पास सुबह 10:30 बजे ट्रक एंव तूफान गाड़ी की आमने सामने भिड़ंत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना कटंगी पुलिस के द्वारा 16 घायलों को उपचार हेतु स्थानीय लोगो की मदद से जननी एक्सप्रेस एवं प्राईवेट वाहनों से उपचार हेतु रवाना किया गया। हटा दमोह निवासी कामता तंतुवाय ने बताया कि तूफान गाड़ी क्रमांक एमपी 34 बीए 0652 से उसके पिता गणेश प्रसाद तंतुवाय उम्र 72 वर्ष निवासी हटा दमोह के एवं हटा दमोह निवासी उसके रिश्तेदार भगवत प्रसाद तंतुवाय उम्र 62 वर्ष, बालाराम तंतुवाय उम्र 55 वर्ष, गोविंद प्रसाद तंतुवाय उम्र 45 वर्ष, चंद्रभान तंतुवाय उम्र 35 वर्ष, हेमंत उर्फ कल्लू तंतुवाय उम्र 30 वर्ष, सुनील तंतुवाय 32 वर्ष, श्रीमति पार्वती बाई तंतुवाय 50 वर्ष, लल्लू प्रसाद तंतुवाय उम्र 45 वर्ष, सेवक तंतुवाय 62 वर्ष, दिलीप तंतुवाय 28 वर्ष, श्रीमति गुड्डी बाई तंतुवाय 65 वर्ष, राजाराम तंतुवाय 50 वर्ष , गंगा प्रसाद तंतुवाय उम्र 65 वर्ष, हजारी प्रसाद तंतुवाय उम्र 50 वर्ष से अस्थी विसर्जन करने नर्मदा नदी जबलपुर आ रहे थे, प्रज्ञा धाम कटंगी के पास सामने की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 83 बी.टी. 3257 के चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये टक्कर मार दी, जिससे चालक भूपत ठाकुर सहित तूफान गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गये।

निजी अस्पताल में कराया भर्ती-
घायलों को मेट्रो एवं स्वास्तिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गम्भीर चोट आने के कारण हजारी प्रसाद तंतुवाय उम्र 50 वर्ष को मेडिकल कालेज में डाक्टर ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। वहीं स्वास्तिक अस्पताल में उपचार के दौरान गंगा प्रसाद तंतुवाय उम्र 65 वर्ष की मृत्यु हो गयी है।

टैक्टर ट्राली मे ले जायी जा रही 300 पाव देशी शराब-
वहीं थाना प्रभारी मझगवां सुखदेव धुर्वे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नीले रंग के सोनालिका टैक्टर ट्राली मे अवैध रूप से शराब रखकर जुनवानी की ओर से देवरी सतधारा तरफ जा रहा है। सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी, जुनवानी नाले के पास मुखबिर के बतायेनुसार एक नील रंग का टै्रक्टर क्रमाक एमपी 20 एमबी 0185 आता दिखा, जिसे रोककर चालक से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम नीरज कोल उम्र 24 वर्ष निवासी देवरी सतधारा बताया , तलाशी लेने पर टाली में कंबल के अंदर 6 पेटी में 300 पाव देशी शराब बंधे मिले जिसे मय टैक्टर ट्राली के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 3(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

Created On :   20 May 2019 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story