- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Jabalpur : 14 injured in a collision of truck and passenger vehicle
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रक और सवारी गाड़ी में टक्कर से चालक की मौत, 14 घायल, अस्थी विसर्जन करने जबलपुर आ रहे थे लोग

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। अस्थि विसर्जन के लिए हटा जिला दमोह से तूफान गाड़ी में सवार होकर आ रहे लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। जबलपुर कटंगी के समीप तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में जहां चालक की मौत हो गई, तो वहीं तूफान गाड़ी में सवार 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है, वहीं घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।
इस संबंध में कटंगी पुलिस ने बताया कि 20-5-19 को प्रज्ञा घाम कटंगी के पास सुबह 10:30 बजे ट्रक एंव तूफान गाड़ी की आमने सामने भिड़ंत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना कटंगी पुलिस के द्वारा 16 घायलों को उपचार हेतु स्थानीय लोगो की मदद से जननी एक्सप्रेस एवं प्राईवेट वाहनों से उपचार हेतु रवाना किया गया। हटा दमोह निवासी कामता तंतुवाय ने बताया कि तूफान गाड़ी क्रमांक एमपी 34 बीए 0652 से उसके पिता गणेश प्रसाद तंतुवाय उम्र 72 वर्ष निवासी हटा दमोह के एवं हटा दमोह निवासी उसके रिश्तेदार भगवत प्रसाद तंतुवाय उम्र 62 वर्ष, बालाराम तंतुवाय उम्र 55 वर्ष, गोविंद प्रसाद तंतुवाय उम्र 45 वर्ष, चंद्रभान तंतुवाय उम्र 35 वर्ष, हेमंत उर्फ कल्लू तंतुवाय उम्र 30 वर्ष, सुनील तंतुवाय 32 वर्ष, श्रीमति पार्वती बाई तंतुवाय 50 वर्ष, लल्लू प्रसाद तंतुवाय उम्र 45 वर्ष, सेवक तंतुवाय 62 वर्ष, दिलीप तंतुवाय 28 वर्ष, श्रीमति गुड्डी बाई तंतुवाय 65 वर्ष, राजाराम तंतुवाय 50 वर्ष , गंगा प्रसाद तंतुवाय उम्र 65 वर्ष, हजारी प्रसाद तंतुवाय उम्र 50 वर्ष से अस्थी विसर्जन करने नर्मदा नदी जबलपुर आ रहे थे, प्रज्ञा धाम कटंगी के पास सामने की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 83 बी.टी. 3257 के चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये टक्कर मार दी, जिससे चालक भूपत ठाकुर सहित तूफान गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गये।
निजी अस्पताल में कराया भर्ती-
घायलों को मेट्रो एवं स्वास्तिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गम्भीर चोट आने के कारण हजारी प्रसाद तंतुवाय उम्र 50 वर्ष को मेडिकल कालेज में डाक्टर ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। वहीं स्वास्तिक अस्पताल में उपचार के दौरान गंगा प्रसाद तंतुवाय उम्र 65 वर्ष की मृत्यु हो गयी है।
टैक्टर ट्राली मे ले जायी जा रही 300 पाव देशी शराब-
वहीं थाना प्रभारी मझगवां सुखदेव धुर्वे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नीले रंग के सोनालिका टैक्टर ट्राली मे अवैध रूप से शराब रखकर जुनवानी की ओर से देवरी सतधारा तरफ जा रहा है। सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी, जुनवानी नाले के पास मुखबिर के बतायेनुसार एक नील रंग का टै्रक्टर क्रमाक एमपी 20 एमबी 0185 आता दिखा, जिसे रोककर चालक से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम नीरज कोल उम्र 24 वर्ष निवासी देवरी सतधारा बताया , तलाशी लेने पर टाली में कंबल के अंदर 6 पेटी में 300 पाव देशी शराब बंधे मिले जिसे मय टैक्टर ट्राली के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 3(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सड़क हादसे में 4 कार सवारों की मृत्यु, मृतकों में 3 महिलाएं सतना की
दैनिक भास्कर हिंदी: एक्सीडेंट के बाद युवक ने दोस्त को फोन पर कहा- ले चलो अस्पताल, इतने में बस टूट गई सांसे
दैनिक भास्कर हिंदी: बस और कार की भिड़ंत में कंडेक्टर की मौत, 10 घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: गड़चिरोली में सड़क हादसे के दौरान दंपति सहित एक की मौत