जबलपुर - सेना के 13 जवानों सहित 52 नए संक्रमित, एक की मौत भी

Jabalpur - 52 new infected including 13 army personnel, one dead
जबलपुर - सेना के 13 जवानों सहित 52 नए संक्रमित, एक की मौत भी
जबलपुर - सेना के 13 जवानों सहित 52 नए संक्रमित, एक की मौत भी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कोई खास कमी नहीं आ रही है। मंगलवार को 52 नए कोरोना पॉजिटिव मिले जिनमें सेना के 13 जवान शामिल हैं, वहीं एक संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिन नए संक्रमितों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर ली गई है उनमें  बिहारी नगर सिद्धबाबा वार्ड निवासी 42 वर्षीय पुरुष, विक्टोरिया हॉस्पिटल कम्पाउंड निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, पुलिस क्वार्टर लार्डगंज निवासी 38 साल की महिला, वंशकार मोहल्ला प्रेमसागर निवासी 32 व 33 साल के व्यक्ति, 25 साल का युवक और 27 साल की महिला शामिल हैं। 
इनके अलावा चिकनी कुआं सुनार कुनबा के पास गढ़ा बाजार निवासी 38 वर्षीय पुरुष, शांभवी कोचिंग के पास जयप्रकाश नगर अधारताल निवासी 62 वर्षीय पुरुष एवं 60 और 34 साल की महिलाएं, गली नम्बर 6 सदर निवासी 35 साल का डॉक्टर, शीतल छाया ड्यूप्लेक्स चेरीताल निवासी 36 वर्षीय पुरुष, शुभ आकांक्षा ड्यूप्लेक्स निवासी 35 साल का व्यक्ति  संक्रमित मिले हैं।
अन्य नए कोरोना पॉजिटिव में दत्त अपार्टमेंट नेपियर टाउन में रहने वाले 60 व 42 साल के पुरुष एवं 53 व 31 साल की महिला और 3 साल की बच्ची,  लालमाटी निवासी 49 वर्षीय पुरुष, स्नेह नगर इंदिरा पार्क मदन महल निवासी 54 साल की महिला और 31 व 57 वर्षीय पुरुष, जेडीए कॉलोनी निवासी 36 साल की महिला, मेडिकल कॉलोनी झंडा चौक निवासी 40 वर्ष की महिला,   शेष7पेज 10 पर
बल्देवबाग निवासी 35 वर्षीय पुरुष, मोतीराम कम्पाउंड आजाद चौक सदर निवासी 23 साल की युवती, यादव कॉलोनी निवासी 30 साल की महिला एवं 35 साल का पुरुष शामिल हैं।
डायबिटीज से पीडि़त थे वृद्ध- गढ़ाफाटक निवासी 62 वर्षीय वृद्ध को सांस की तकलीफ और तेज खांसी की शिकायत होने पर 19 जुलाई को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड सस्पेक्टेड वार्ड में भर्ती किया गया था, वहां उनका कोरोना सैंपल लिया गया, 21 जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें सुपर स्पेशिएलिटी के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था, जहां सोमवार की शाम उनकी मौत हो गई। मेडिकल प्रबंधन द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि उक्त बुजुर्ग पहले से ही डायबिटीज से पीडि़त थे। उनमें ऑक्सीजन की मात्रा कम हो रही थी जिससे उन्हें हाईफ्लो नेसल कैनुला सपोर्ट दिया गया। जांच में उनके सेप्सिस व रेस्पिरेटरी फेलियर पाया गया था।

Created On :   5 Aug 2020 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story