- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर: कचनार सिटी में आयोजित किया...
जबलपुर: कचनार सिटी में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर 14 यूनिट रक्त संग्रह
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर कचनार क्लब कचनार सिटी विजय नगर में जबलपुर की रक्तदान समितियों द्वारा रेडक्रास सोसायटी के तत्वावधान में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नेता जी सुभाष चंद बोस मेडिकल कॉलेज के जबलपुर ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान केम्प आयोजित किया गया। रक्तदान में विकास शुक्ल माँ रेवा रक्तदान, डॉ ऋषि सागर महादेव रक्तदान, डॉ योगराज यादव माँ नर्मदा फाउडेशन, शुभम यादव निशुल्क रक्तदान, ब्लड डोनर क्लब जबलपुर तथा माथुर वैश्य युवा मंच से अमित गुप्ता, अरविंद शर्मा और नीलेश गुप्ता, कचनार क्लब से गौरव सेठी, सिटी समिति से आशुतोष ठाकुर और मुकेश ठाकुर का सहयोग मिला। शिविर में स्वेता पांड, ओशो, मनोज कुमार, रितिक गुप्ता, रोशन जोशी, रमाकांत, प्रियंका गुप्ता, रितिक सिंह, ऋचा, जितेश शाह, रिंकू झरिया, अजय कुमार, मुकेश ठाकुर, कनक ठाकुर द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर में कुल 14 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी की ओर से सुनील गर्ग, मेडीकल कॉलेज के ब्लड बैंक की ओर से डॉ. चनपुरिया एवं सुनील स्टीफन भी मौजूद थे।
Created On :   15 Jan 2021 3:51 PM IST