- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Jabalpur-Chandafort, Rewa-Itwari Nagpur special train expected to run 26
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर- चांदाफोर्ट, रीवा-इतवारी नागपुर स्पेशल ट्रेन के 26 से चलने की उम्मीद

जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर को बंद करने की संभावना
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अगर सब कुछ प्लानिंग के अनुसार सही चला तो इस गणतंत्र दिवस पर दो स्पेशल ट्रेनों जबलपुर से चांदाफोर्ट बल्लारशाह और रीवा इतवारी नागपुर में सफर करने का अवसर जबलपुर और आसपास के यात्रियों को मिल सकेगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड ने ब्रॉडगेज लाइन पर इन दोनों स्पेशल गाडिय़ों को चलाने का ऐलान गत दिवस किया है। जिसमें कहा गया है िक जबलपुर से चांदाफोर्ट बल्लारशाह ट्रेन जबलपुर से सुबह 5:15 बजे चलकर 8:45 बजे नैनपुर, 10:30 बजे गोंदिया होकर दोपहर 1:50 बजे चांदाफोर्ट स्टेशन पहुँचेगी। वहीं वापसी में भी यह ट्रेन चांदाफोर्ट से 2:50 बजे चलकर उक्त मार्ग से रात 11:25 बजे जबलपुर आएगी। बताया जा रहा है कि जबलपुर से चांदाफोर्ट (बल्लारशाह) स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग और नैनपुर पैसेंजर की टाइमिंग एक जैसी है इसलिए यह संभावना व्यक्त की जा रही है िक ब्रॉडगेज लाइन पर पैसेंजर गाडिय़ों के चलने का दौर खत्म होगा और स्पेशल सुपरफास्ट गाडिय़ाँ सरपट दौड़ती नजर आएँगी। रेलवे बोर्ड के अनुसार रीवा इतवारी नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन शाम 5:20 बजे चलकर रात 9:40 बजे जबलपुर आएगी ।
और नैनपुर, गोंदिया होकर सुबह 7:25 पर इतवारी (नागपुर) स्टेशन पहुँचेगी। यह एक्सप्रेस ट्रेन इतवारी से शाम 6:30 बजे चलकर जबलपुर सुबह 4 बजे पहुँचेगी, उसके बाद सुबह 8:30 बजे रीवा पहुँच जाएगी। वहीं एसईसीआर के सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया िक जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज लाइन पर सुपरफास्ट ट्रेनों का संचालन करने के निर्देश रेलवे बोर्ड की ओर से मिले हैं, इसलिए पहले से चल रहीं पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया जाएगा।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ब्रॉडगेज - जबलपुर और रीवा से नैनपुर होकर दो नई यात्री ट्रेनों को मंजूरी
दैनिक भास्कर हिंदी: मेगा ब्लॉक - पुणे सहित कई ट्रेनें 23 को जबलपुर नहीं आएँगी -हिरन और निवार नदी के पुलों पर चलेगा 6 घंटे काम
दैनिक भास्कर हिंदी: 5 साल पहले जबलपुर-बिलासपुर मार्ग को एनएच-45 घोषित किया लेकिन अब तक बनना शुरू नहीं हो सका
दैनिक भास्कर हिंदी: हाईकोर्ट ने पूछा- जबलपुर में क्यों बंद किया गया हैक्सी साइकिल प्रोजेक्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर: कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव सातवें दिन 31 आवेदक चयनित