- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- जबलपुर की चिटफंड कंपनी ने डकारे...
जबलपुर की चिटफंड कंपनी ने डकारे निवेशकों के रुपये - मैनेजर सहित तीन के खिलाफ एफआईआर
डिजिटल डेस्क कटनी । जबलपुर की एक फर्जी चिटफंड कंपनी ने निवेशकों के लाखों रुपये डकार लिए। शिकायत पर माधवनगर थाना क्षेत्र की झिंझरी चौकी में पुलिस ने स्टारनेट लिमिटेड कम्पनी जबलपुर के ब्रांच मैनेजर सहित हेमलाल कुशवाहा, व सतोष चौरसिया के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पडुआ निवासी विमल पटेल सहित 10 से अधिक लोगों से आरोपियों ने पांच साल में रकम दोगुना करने का झांसा देकर रुपये जमा कराए। विमल पटेल एवं अन्य लोगों ने एक-एक लाख रुपये जमा किए थे। पांच साल पूरे होने पर जब रुपये जमाक कराने वाले हेमलाल कुशवाहा, संतोष चौरसिया से ब्याज सहित रकम की मांग की गई तो वह टालमटोल करने लगे। परिपक्वता अवधि बीतने के एक साल बाद भी जब निवेशकों को रकम नहीं मिली तब पुलिस की शरण ली। निवेशकों ने झिंझरी चौकी पहुंचकर लिखित शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 आईपीसी 6(1) मप्र निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। इसके पहले प्रशासन ने आदर्श कालोनी में स्ट्रीमलाइन नवनिधि लिमिटेड का दफ्तर सील किया था।
Created On :   13 Feb 2021 6:18 PM IST