जबलपुर का ऐतिहासिक इतिहास है ,इस पावन भूमि पर आजादी के अनेक योद्धाओं का लहू सम्मिलित है : भूरिया

युवा कांग्रेस ने निकाली युवा शौर्य बाइक रैली    जबलपुर का ऐतिहासिक इतिहास है ,इस पावन भूमि पर आजादी के अनेक योद्धाओं का लहू सम्मिलित है : भूरिया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आज जबलपुर युवा कांग्रेस द्वारा बलिदानी राजा शंकर शाह राजा रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के अवसर पर युवा शौर्य बाइक रैली का आयोजन किया गया , जिसका नेतृत्व युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया एवं विधायक लखन घनघोरिया ने किया। युवा शौर्य रैली में शहर अध्यक्ष जितिन राज द्वारा कहा गया कि रैली में शहर एवं ग्रामीण के विभिन्न हिस्सों से युवा साथी अपने पूरे जज्बे एवं देशभक्ति के साथ सम्मिलित हुए । विज्ञप्ति जारी करते हुए जितिन राज ने बताया कि युवा शौर्य रैली अधारताल बिरसा मुंडा चौक से प्रारंभ हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया ने शहीद बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली में सम्मिलित हुए रैली । अधारताल से प्रारंभ होकर रद्दी चौकी,धमापुर, हाईकोर्ट होते हुए मालगोदाम चौक शहीदी स्थल पहुंची रैली का जगह-जगह स्वागत भी किया गया । युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि इस रैली को जबलपुर में करने का सबसे बड़ा कारण जबलपुर का ऐतिहासिक इतिहास है इस पावन भूमि पर आजादी के बहुत सारे योद्धाओं का लहू सम्मिलित है । इस पावन धरा में पिता पुत्र राजा शंकर शाह एवं राजा रघुनाथ शाह को अंग्रेजों द्वारा माल गोदाम के पास जेल बनाकर 4 दिन बिना भोजन एवं पानी के रखा ।  रैली में शामिल पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि भाजपा जो संघ की एक शाखा है जिन्होंने हमेशा से अंग्रेजों का साथ दिया और अब शहीदों का स्मरण कर ढोंग रच रही है । आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह का जबलपुर आना महज चुनावी स्टंट है ना की देशभक्ति। 
पहुंचे दिग्गज कांग्रेसी नेता
 रैली में युवाओं का जोश बढ़ाने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राज सभा सांसद दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री विधायक कांतिलाल भूरिया, विधायक तरुण भनोट, विनय सक्सेना, संजय यादव, ओमकार मरकाम भी सम्मिलित हुए ।  रैली का समापन राजा शंकर शाह ,रघुनाथ शाह जी की बलिदान स्थली में हुआ ।
 

Created On :   18 Sep 2021 12:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story