जबलपुर-नैनपुर ट्रेन बहाल, रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

किसानों और छात्र-छात्राओं को मिलेगा सर्वाधिक लाभ जबलपुर-नैनपुर ट्रेन बहाल, रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी


डिजिटल डेस्क जबलपुर। आखिरकार लम्बे इंतजार के बाद जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन को केन्द्रीय रेल मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर प्रारम्भ िकया। यह ट्रेन कोरोना लॉकडाउन के बाद बंद की गई थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए आयोजन में कई मंत्री और विशिष्टजन भी इस मौके पर जुड़े रहे। ट्रेन के प्रारम्भ होने का सर्वाधिक लाभ किसानों और छात्र-छात्राओं को मिलेगा।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन की सेवा बहाली हरी झंडी दिखाकर की। इस अवसर पर इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, सांसद राकेश सिंह, सांसद राज्यसभा श्रीमती संपतिया उइके ऑनलाइन समारोह से जुड़े रहे। आयोजन में पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर तथा मंडल रेल प्रबंधक नागपुर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल रहे।
सुबह रवाना होगी ट्रेन
जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन सुबह 10.35 बजे रवाना होगी। दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर नैनपुर पहँुचेगी और शाम 5 बजे नैनपुर से रवाना होकर रात 9 बजकर 25 िमनट पर जबलपुर पहुँचेगी। यह गाड़ी पूरी तरह अनारक्षित रहेगी। इस गाड़ी में 7 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 9 कोच हैं।
 

 

Created On :   12 Feb 2022 10:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story