जबलपुर-टॉप 20 में भी शामिल नहीं, प्रदेश में चौथे स्थान पर

Jabalpur - not even in top 20, fourth in the state
जबलपुर-टॉप 20 में भी शामिल नहीं, प्रदेश में चौथे स्थान पर
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में पिछड़ा, देश में 22वें स्थान पर जबलपुर-टॉप 20 में भी शामिल नहीं, प्रदेश में चौथे स्थान पर


डिजिटल डेस्कजबलपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के नतीजे आज जारी हुए। जिसमें जबलपुर शहर टॉप 20 में भी जगह नहीं बना सका। जबलपुर में बेपटरी हो चुकी स्वच्छता व्यवस्था का खामियाजा एक बार फिर शहर ने भुगता। जिसके कारण देशभर में जबलपुर 22वें स्थान पर जा पहुँचा। प्रदेश में जबलपुर का चौथा नंबर रहा है।
उम्मीदें आगे बढऩे की, 3 फिर 2 रैंक लुढ़के-
स्वच्छता सर्वेक्षण के शुरुआती दिनों में ही अधिकारियों ने टॉप 10 में आने की उम्मीदें पाल ली थीं। लेकिन वर्ष 2020 की स्वच्छता रैंकिंग में 17वें स्थान पर रहने वाला शहर पिछले साल 3 रैंक लुढ़क कर 20वें स्थान पर पहुँच गया था। अफसोसजनक पहलू यह है कि इस बार फिर 2 रैंक का नुकसान हुआ है। नतीजा आने के बाद अधिकारियों के सारे दावे और प्लानिंग रखी रह गई।

Created On :   1 Oct 2022 11:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story