- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शैलपर्ण उद्यान के ठेकेदार को...
शैलपर्ण उद्यान के ठेकेदार को पिस्तौल अड़ाकर लूटा
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित शैलपर्ण उद्यान के ठेके को लेकर चल रहे विवाद में गोरखपुर क्षेत्र के बदमाश लकी अली ने ठेकेदार अबू मालगुजार को पिस्तौल अड़ाकर मारपीट करने के बाद उसका 27 हजार कीमती मोबाइल छीन लिया। गुरुवार की शाम हुई इस घटना के बाद लकी भाग निकला और पीड़ित ने थाने में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज किया है।
गढ़ा थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि मुजावर मोहल्ला गढ़ा निवासी अबू मालगुजार ने शिकायत दी थी कि उसने शैलपर्ण उद्यान का ठेका लिया था, जिसके कारण गोरखपुर निवासी लकी अली उसके साथ कई दिनों से विवाद करते हुए धमकियां दे रहा था।
अबू के अनुसार गुरुवार की शाम वह शैलपर्ण उद्यान में बैठा हुआ था, तभी लकी अली वहां पहुंचा और पिस्तौल अड़ाकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट करने के बाद उसका 27 हजार कीमती मोबाइल छीनकर ले गया। टीआई खान के अनुसार अबू की शिकायत पर लूट का प्रकरण दर्ज कर लकी अली की तलाश शुरू कर दी गई है।
शादी से लौट रहे युवकों पर हमला
भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के दलपतपुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे युवकों की वैन के आगे स्विफ्ट कार अड़ाने के बाद कुछ लोगों ने बुरी तरह मारपीट करते हुए वैन में तोड़फोड़ कर दी। भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि तिलवारा के घुंसौर निवासी सोनेलाल मल्लाह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बुधवार की रात वह रिश्तेदारों के साथ दलपतपुर शादी समारोह में पहुंचा था। रात 11 बजे वे लोग वापस घर लौट रहे थे, लेकिन दलपतपुर रोड पर एक स्विफ्ट कार उसकी वैन को ओवरटेक करते हुए रुक गई। कार से गिरई मल्लाह, मल्लू मल्लाह, कल्लू मल्लाह उतरे और गलत गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए उस पर व राजेश पर लाठियों से हमला शुरू कर दिया। मारपीट के बाद सभी ने वैन में पत्थर और डंडों से तोडफ़ोड़ की और भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   3 May 2019 1:17 PM IST