जबलपुर ने जीता संभाग टेबल टेनिस का खिताब

Jabalpur won division table tennis title
जबलपुर ने जीता संभाग टेबल टेनिस का खिताब
जबलपुर ने जीता संभाग टेबल टेनिस का खिताब

भास्कर न्यूज सिवनी । कॉलेजों की संभाग स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में महिला और पुरूष वर्ग में जबलपुर की टीम ने बाजी मार ली। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर पीजी कॉलेज में दो दिवसीय स्पर्धा हुई।  महिला वर्ग में फाइनल मुकाबला सिवनी और जबलपुर टीम के बीच हुआ। इसमें जबलपुर विजेता रहा। वहीं पुरुष वर्ग में नरसिंहपुर और जबलपुर में जबलपुर विजेता बना। विजेता उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करते हुए  पूर्व विधायक नरेश दिवाकर ने खिलाडिय़ो के व्यक्तित्व विकास में खेलों के महत्व को बताया। आपने कहा कि खेलों से छात्रों का न केवल शरीर मजबूत होता है बल्कि आत्मविश्वास भी पक्का होता है । प्रभारी प्राचार्य डॉ संध्या श्रीवास्तव ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल गतिविधियां भी जरूरी हैं। समापन सत्र के अंत में चयन प्रक्रिया द्वारा जबलपुर संभाग दल का चयन किया गया। दल में पुरुष टीम में सुभ्रजीत घोष,सौम्यजीत घोष,रोहन पोतदार,जय हिरानी (जबलपुर), देवेश रजक (सिवनी) व महिला टीम में जबलपुर से हिमांशी सेन,आकृति साहू,मानसी सिंह व सिवनी से पलक श्रीवास एवं छिंदवाड़ा से नेहा जावरकर का चयन हुआ। खेल अधिकारी केसी बापू राउर ने बताया कि चयनित टीम राज्य स्तर व वेस्ट जोन टूर्नामेंट में रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय जबलपुर की ओर से भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता में सफल निर्णयन के लिए मुख्य अतिथि ने संदीप मिश्रा व् मनीष परिहार को सम्मानित किया। इस मौके पर  खेल अधिकारी ज्योत्सना शुक्ला,ओमकार दुबे, अर्चना पाठक, कादिर खान,कमलेश टेम्भरे, देवेंद्र सिंह बघेल, अरविन्द नामदेव,सुधीर डहेरिया,डॉ अनिल कुमार दीक्षित,डॉ अरविन्द चौरसिया,डॉ एमसी सनोडिया, डॉ डीपी नामदेव समेत अन्य मौजूद थे। पीजी कॉलेज में हुई इस दो दिवसीय स्पर्धा में महिला वर्ग में फाइनल मुकाबला सिवनी और जबलपुर टीम के बीच हुआ। इसमें जबलपुर विजेता रहा। वहीं पुरुष वर्ग में नरसिंहपुर और जबलपुर में जबलपुर विजेता बना।खेलों से छात्रों का न केवल शरीर मजबूत होता है बल्कि आत्मविश्वास भी पक्का होता है ।

 

Created On :   29 Dec 2017 6:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story