- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ओपेन व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू...
ओपेन व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू सेंटर में पहुंचे सियार, ईमू और मगरमच्छ

गांधी जूलॉजिकल पार्क से व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू सेंटर से लाए गए वन्य प्राणी
डिजिटल डेस्क सतना। सतना जिले के मुकुंदपुर में स्थापित विश्व की पहली ओपेन व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू सेंटर में बुधवार की रात गांधी जूलॉजिकल पार्क ग्वालियर से आयतित 3 मगरमच्छ, शुतुरमुर्ग प्रजाति की 2 ईमू चिडिय़ा और 4 सियार (जैकाल) सुरक्षित पहुंच गए। जहां पर इन सभी वन्य प्राणियों को बाड़े में देर रात शिफ्ट किया गया।
महाराजा मार्तण्ड सिंह व्हाइट टाइगर सफारी के डायरेक्टर संजय रायखेरे ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को ये सभी वन्य प्राणी आ जाते लेकिन सियार का रेस्क्यू करने में वक्त काफी लग गया। उन्होंने बताया कि सभी वन्य प्राणी सुरक्षित तरीके से लाए गए हैं और इनका मेडिकल परीक्षण करने के उपरांत बाड़ों में शिफ्ट किया जाएगा।
पर्यटकों की थी मांग
वन संरक्षक राजेश राय के मुताबिक बाहर से यहां आने वाले पर्यटकों के सुझाव से वन्य प्राणियों को लाने की विगत एक साल से योजना बन रही थी लेकिन बाड़े सही ढंग से निर्मित न होने की वजह से वाइल्ड लाइफ ने अनुमति नहीं दी। सुधार हो जाने के बाद ये प्रक्रिया पुन: दोहराई गई, जिसका निरीक्षण करने वाइल्ड लाइफ से आए सीनियर अधिकारियों ने मंजूरी दे दी और इसके पश्चात ग्वालियर स्थित गांधी जूलॉजिकल पार्क से सम्पर्क किया गया और आवश्यक दस्तावेज कम्पलीट हो जाने के बाद इन वन्य प्राणियों को लाना संभव हो सका है।
ये वन्य प्राणी आए
ग्वालियर जूलोजिकल पार्क से जिन वन्य प्राणियों को मुकुंदपुर चिडिय़ाघर लाया गया है उसमें एक मेल और एक फीमेल ईमू (शुतुरमुर्ग की प्रजाति की चिडिय़ा), एक मेल और तीन फीमेल जैकाल (सियार) और एक मेल एवं एक फीमेल मगरमच्छ शामिल हैं।
15 से बढ़कर 18 हो जाएंगी प्रजातियां
मुकुंदपुर चिडिय़ाघर में मौजूदा समय में शाकाहारी और मांसाहारी मिलाकर 15 प्रजाति के वन्य प्राणी हैं। ग्वालियर से नई प्रजातियों के लाने के बाद चिडिय़ाघर में प्रजातियों की संख्या बढ़कर 18 हो जाएगी। बताया गया है कि चिडिय़ाघर में 3 व्हाइट टाइगर, 3 बंगाल टाइगर, 2 लायन, 5 तेंदुआ, 4 स्लाथ वियर, 9 सांभर, 36 चीतल, 16 ब्लैक बक, 3 नीलगाय, 3 वाइल्ड वोर, 6 थामिन डियर, 4 बारहसिंगा, 3 हॉग डियर, 11 वार्किंग डियर और एक ब्लैक बक (एलबिनो) है। इसके अलावा हायना और सियार को ग्रामीण क्षेत्रों से रेस्क्यू कर जू में लाया गया है।
Created On :   8 July 2021 3:52 PM IST