दैनिक भास्कर तंबोला के जगदीश पारधी बने विजेता, पुरस्कार में टीवीएस ज्यूपिटर

Jagdish Pardhi of Dainik Bhaskar Tambola became the winner, TVS Jupiter in the prize
दैनिक भास्कर तंबोला के जगदीश पारधी बने विजेता, पुरस्कार में टीवीएस ज्यूपिटर
नागपुर दैनिक भास्कर तंबोला के जगदीश पारधी बने विजेता, पुरस्कार में टीवीएस ज्यूपिटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर. दैनिक भास्कर के तंबोला कॉन्टेस्ट के बंपर पुरस्कार विजेता जगदीश पारधी बने। उन्हें टीवीएस ज्यूपिटर पुरस्कार में प्रदान किया गया। शनिवार को दैनिक भास्कर कार्यालय में आयोजित एक समारोह में टीवीएस मोटर के एरिया सेल्स मैनेजर निलेश पाटील, टेरिटरी सेल्स मैनेजर पवित्र खरे और ए.के.गांधी टीवीएस के संचालक अचल गांधी के हाथों उन्हें वाहन की चाबी हस्तांतरित की गई। 
लगातार हिस्सा लेते रहे

विजेता जगदीश पारधी ने बताया कि जबसे दैनिक भास्कर ने तंबोला शुरू किया है, तबसे वे लगातार इसमें हिस्सा ले रहे हैं। उम्मीद थी कि एक दिन बड़ा ईनाम भी मिलेगा। इससे पहले भी वे तंबोला में ईनाम जीत चुके हैं। इस अवसर पर जगदीश पारधी की पत्नी प्रीति पारधी, पुत्र चैतन्य आैर पुत्री दिव्यांशी उपस्थित थे। 

टीवीएस मोटर के एरिया सेल्स मैनेजर निलेश पाटील ने बताया कि शहर में टीवीएस के दोपहिया वाहनों का शेयर 19 प्रतिशत है। शहर में कंपनी प्रति वर्ष 28000 वाहनों की बिक्री कर लेती है। अचल गांधी ने बताया कि शहर में दोपहिया वाहनों की बिक्री अच्छी है। नागपुर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट महंगा होने के कारण लोग निजी वाहन चलाना ज्यादा पसंद करते हैं, जबकि मुंबई में लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करना ज्यादा पसंद करते हैं। उन्होंने बताया कि शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ी है।

Created On :   23 April 2023 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story