जहाँगीराबाद नवाब की पत्नी व बेटी को बेटे ने बना दिया कंगाल, किराए के मकान में रहने मजबूर

Jahangirabad Nawabs wife and daughter made a pauper, forced to live in rented house
जहाँगीराबाद नवाब की पत्नी व बेटी को बेटे ने बना दिया कंगाल, किराए के मकान में रहने मजबूर
जहाँगीराबाद नवाब की पत्नी व बेटी को बेटे ने बना दिया कंगाल, किराए के मकान में रहने मजबूर

आरोप - मो. आरिफ जहाँगीर खान कूटरचित दस्तावेज बनाकर कर रहा गोलमाल
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
दो सौ मकान, दुकानों की जायदाद होने के बाद भी जहाँगीराबाद नवाब की पत्नी शाहबानो खानम व बेटी शाहनवाज खानम नीलोफर दाने-दाने को मोहताज होकर किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं। माँ-बेटी ने उक्त अपने हालत बताते हुए आरोप लगाया है कि बेटे आरिफ जहाँगीर खान ने कूटरचित दस्तावेज के जरिए पूरी जमीन हड़पने का षड्यंत्र रचा है, जिसके कारण उनकी माली हालत बहुत खराब हो गई। माँ और बेटी ने प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि आरिफ जहाँगीर खान ने फर्जी बिल बनाकर जहाँगीराबाद की अधिकांश जमीन अपने नाम करवा ली है। माँ-बेटी का आरोप है कि नवाब जहाँगीर खान की मौत के बाद एक फर्जी वसीयतनामा बनवाया गया है, जो उर्दू में है। माँ-बेटी का कहना है कि मरहूम नवाब जहाँगीर खान कभी उर्दू में हस्ताक्षर नहीं करते थे। सारे बैंकों में उनके जो हस्ताक्षर हैं, वो अंग्रेजी में हैं और प्रशासनिक दस्तावेजों में भी अंग्रेजी में हस्ताक्षर किया करते थे। 
कई वसीयतें आ रहीं सामने 
नए-नए वसीयतनामा बनाकर अन्य जायदादों पर अपना नाम करवाने की फिराक में मो. आरिफ जहाँगीर खान लगा हुआ है। मरहूम नवाब अहमद जहाँगीर खान की विधवा पत्नी व बेटी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शहपुरा तहसील के ग्राम धरमपुरा में करीब 40 एकड़ कृषि भूमि, तालाब स्व. नवाब खान जहाँगीर खान की जायदाद है, जिनका नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है, जिसमें नवाब की विधवा शाहबानो खानम व बेटी शाहनवाज खानम नीलोफर ने अपना नाम दर्ज करवाने आवेदन दिया है। यहाँ भी मो. आरिफ जहाँगीर खान ने जमीन को अपने नाम कराने के लिए वसीयत के आधार पर दावा किया है। 
यह गोलमाल हो चुका 
पीडि़ता शाहनवाज खानम नीलोफर का आरोप है कि राजस्व अधिकारियों को धोखे में रखकर न्यायालय अधीक्षक भू- अभिलेख (परिवर्तित भूमि) मौजा सुभाष नगर डायवर्सन सीट नंबर 154/ सी  प्लॉट नंबर 587/8 रकबा 2309 वर्गफीट,  सीट नंबर 154/ डी प्लॉट नंबर 593 रकबा 7886 वर्गफीट, सीट नंबर 154/ डी प्लॉट नंबर 607 /1 ए रकबा  15480.1 वर्गफीट को अपने नाम पर दर्ज करवा लिया, जबकि यह संपत्ति स्व. नवाब अहमद यार जहाँगीर खान, नवाब अहमद के पिता स्व. आगा अब्दुल जब्बार खान व माँ अमतुल्ला खानम के नाम पर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज रही है। इन संपत्ति को अपने नाम पर कराने के बाद छोटे नवाब अन्य संपत्ति को भी अपने नाम पर कराने में लगा हुआ है। माँ-बेटी लगातार अधिकारियों को आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगा रही हैं। 
इनका कहना हेै
न्यायालय में अपील आती है, तो सारे दस्तावेजों का परीक्षण कराने के बाद विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 
-शाहिद खान, एसडीएम

Created On :   6 Feb 2020 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story