प्लानिंग के तहत हुई जयदीप की हत्या, मोहल्ला खामोश, संदेही फरार

जाँच में जुटी पुलिस, शीघ्र होगा हत्यांकांड का पर्दाफाश प्लानिंग के तहत हुई जयदीप की हत्या, मोहल्ला खामोश, संदेही फरार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। श्रीनाथ की तलैया में सघन बस्ती के बीच घर में घुसकर की गई जयदीप राठौर उर्फ बच्चू की हत्या के बाद पूरा मोहल्ला खामोश है। यह बात पुलिस को इसलिए परेशान कर रही है क्योंिक जयदीप के घर से कई घरों की दीवारें लगी हुई हैं। जहाँ देर रात तक लोगों का आना-जाना होता है। ऐसे में किसी को कोई आवाज न सुनाई पड़ी, न ही हमलावरों को आते-जाते किसी ने देखा। इसलिए पुलिस का अनुमान है कि जयदीप का मर्डर पूरी प्लानिंग के तहत किया गया है, िजसमें क्षेत्र के ही कई लोग शामिल हैं। इस बात की भी संभावना है िक जयदीप को मारने से पहले उसे किसी तरह की नशीली गोली िखलाकर बेहोश करके मारा गया है। जिसके प्रमाण पीएम रिपोर्ट मिलने पर ही सामने आएँगे। इधर पुलिस के टारगेट पर आए कई संदेही फिलहाल फरार हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है। उल्लेखनीय है िक सोमवार की शाम करीब सवा 6 बजे जयदीप उर्फ बच्चू का शव उसके घर में पड़ा मिला था। जयदीप के िसर से पेट तक धारदार हथियारों के आधा दर्जन से अधिक घाव मिले थे। पुलिस ने अज्ञात लोगों के िखलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू की थी।
माँ-भाई लौटे, पीएम के बाद हुआ अंतिम संस्कार
मृतक जयदीप की माँ ओमवती राठौर इलाहाबाद और भाई अनुदीप झाँसी से मंगलवार की सुबह वापस लौटे। दोपहर करीब 12 बजे मेडिकल में पीएम के बाद जयदीप का शव घर लाया गया और अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। जयदीप की मौत के बाद उसकी माँ, भाई और अन्य रिश्तेदार गहरे सदमे में हैं।

 

Created On :   17 May 2022 10:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story