फालतू घूमने वालों को पहुँचाया गया जेल - लॉकडाउन का पालन कराने बरती जा रही है सख्ती 

Jail was sent to the wanderers - strict action is being taken to observe the lockdown.
फालतू घूमने वालों को पहुँचाया गया जेल - लॉकडाउन का पालन कराने बरती जा रही है सख्ती 
फालतू घूमने वालों को पहुँचाया गया जेल - लॉकडाउन का पालन कराने बरती जा रही है सख्ती 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लागू किए गये लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा पूरे शहर में चैक पॉइंट लगाकर सड़क पर निकलने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और सही कारण नहीं बताने वालों को जेल भेजा जा रहा है, उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही, वहीं भीड़ जमा करने वाले दुकानदारों पर भी मामले दर्ज किए जा रहे हैं।  सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने और कोरोना चेन को ब्रेेक करने के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा सुबह से रात तक सड़कों पर सख्त पहरा दिया जा रहा है। इस दौरान रविवार की सुबह 7 बजे से देर रात तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने 143 लोगों को पकड़कर अस्थायी जेलों में बंद किया। इसी तरह मास्क नहीं लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 1983 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर करीब 2 लाख का जुर्माना वसूला गया है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष मार्च से अब तक पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई कर समन शुल्क वसूली का आँकड़ा दो करोड़ से ऊपर पहुँच गया है। 
33 के खिलाफ मामले दर्ज- लॉकडाउन के दौरान गैर जरूरी सामान की बिक्री करने के लिए दुकान खोलकर भीड़ जमा करने वाले 33 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामले दर्ज किए गये हैं। इनमें बेलबाग बढ़ई मोहल्ला में किराना दुकान संचालक आनंद विश्वकर्मा, हनुमानताल में किराना दुकान संचालक इलयाश खान, मो. हलीम, गढ़ा में पान दुकान संचालक अशोक काछी,  माढ़ोताल में रघुवर पटैल, रैगवाँ में अंकित पटैल, केंट नितेश जेठानी मोदीबाड़ा में नवीन खेमानी, लार्डगंज में सचिन केशरवानी, ध्रुव अग्रवाल, कपड़ा दुकान संचालक विजय जैन, किराना दुकान संचालक सुनील केसरी आदि के खिलाफ मामले दर्ज किए गये हैं।

Created On :   26 April 2021 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story