- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- गांजा बेचते पकड़ाया जेल प्रहरी -...
गांजा बेचते पकड़ाया जेल प्रहरी - गिरफ्तार कर जेल भेजा

डिजिटल डेस्क सतना।वर्दी की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी और बिक्री में लिप्त जेल प्रहरी को रेल सुरक्षा बल के जवान ने घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से पौने दो किलो गांजा बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक मैहर एसडीओपी हेमंत शर्मा को रविवार शाम के समय मुखबिर से सूचना मिली की स्टेशन मार्ग पर होटल के सामने एक व्यक्ति थैले में गांजा लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है,लिहाजा आरपीएफ थाना प्रभारी से संपर्र्क करते हुए अपनी टीम को मौके पर भेज दिया। पुलिस कर्मियों ने आरपीएफ आरक्षक मनोज शर्मा के साथ मिलकर घेराबंदी करते हुए संदिग्ध को पकड़कर थैले की तलाशी ली तो 1 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हो गया,जिसकी कीमत 20 हजार रुपये निकाली गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संतोष सिंह पुत्र स्वर्गीय महाबली सिंह 50 वर्ष निवासी बरती थाना रामपुर बाघेलान हाल सक्सेना कालोनी मैहर बताया। आरोपी जेल विभाग में प्रहरी के पद पर कार्यरत हैं,वह पिछले दो वर्षो से छिदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा उप जेल में तैनात हैं। बीमारी के कारण तीन माह से स्वास्थ्य लाभ के लिए छुट्टी पर चल रहा था। बताया गया है कि आरोपी संतोष वर्ष 1992 से 2006 तक उप जेल मैहर में पदस्थ रह चुका है। अपनी वर्दी और पद का फायदा उठाकर आरोपी काफी समय से गांजा की तस्करी और बिक्री में लिप्त बताया जाता है। एसडीओपी की टीम उसके जरिए नशीले पदार्थ के अवैध कारोबार की तय तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक रामनरेश मिश्रा और नरसिंह शर्मा भी शामिल रहे।
Created On :   6 Jan 2020 3:18 PM IST