अंडासेल में बंद गैगस्टर की चिट्ठियां गुर्गों तक पहुंचाने वाला जेलकर्मी गिरफ्तार

Jailman arrested for delivering gangsters letters in Andasel to the goons
अंडासेल में बंद गैगस्टर की चिट्ठियां गुर्गों तक पहुंचाने वाला जेलकर्मी गिरफ्तार
अंडासेल में बंद गैगस्टर की चिट्ठियां गुर्गों तक पहुंचाने वाला जेलकर्मी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑर्थर रोड जेल की अंडा सेल में मकोका के तहत बंद कुख्यात अपराधी द्वारा ड्रग्स मामले के गवाह को धमकाने के मामले में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने एक जेलकर्मी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया जेलकर्मी पिछले कई महीनों से हरीष मांडवीकर नाम के अपराधी की चिट्ठी उसकी पत्नी और गुर्गों तक पहुंचा रहा था। मांडवीकर मटका किंग सुरेश भगत की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है और ऑर्थर रोड के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले अंडासेल में बंद है। इस मामले में एटीएस मांडवीकर के साथ साजिद इलेक्ट्रिकवाला, सचिन कोलेकर और सुजीत पडवलकर नाम के आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल एटीएस ने साजिद को पुलिस ने साल 2015 में 155 किलो कच्चा और तैयार मेफेड्रान बरामद कर साजिद समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में साजिद को अब तक जमानत नहीं मिली है। उसके खिलाफ एनडीपीएस कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।

एक प्रमुख गवाह की लॉकडाउन के चलते गवाही नहीं हो पाई है। इसी बीच मांडवीकर और साजिद के बीच आर्थर रोड जेल में दोस्ती हो गई। इसके बाद मांडवीकर ने अपने गुर्गों को चिट्ठी भेजकर मामले में गवाह को धमकाने को कहा था जिससे साजिद को जमानत मिल सके। डीसीपी राजकुमार शिंदे ने बताया कि मामले में पकड़े गए आरोपियों से मांडवीकर के हाथ से लिखी चिठ्ठी बरामद की गई थी। इसके बाद छानबीन शुरू हुई तो खुलासा हुआ कि अतिसुरक्षित सेल में तैनात पुलिसकर्मी ही मांडवीकर की चिट्ठियां दूसरे आरोपियों तक पहुंचा रहा था। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
 

Created On :   27 Dec 2020 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story