- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- जेलर के साथ लिवइन में रहना पड़ा...
जेलर के साथ लिवइन में रहना पड़ा भारी, गर्लफ्रेंड की जान पर बन आई
डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। पति का घर छोड़कर लिवइन रिलेशन में रहने वाली महिला ने जेलर के खिलाफ जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज कराया। जिसके बाद सिडको इलाके की पुलिस ने हर्सुल जेल के जेलर किरण पवार को गिरफ्तार कर सिटी चौक पुलिस के हवाले कर दिया। जहां से पुलिस ने उसे मंगलवार सुबह कोर्ट में पेश किया। पेशी के दौरान प्रथमवर्ग न्यायिक दंडाधिकारी आरबी बहिरवाल ने आरोपी पवार को न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया। हालांकि जमानत पर फैसला नहीं होने के कारण पुलिस ने पवार को हर्सुल जेल में रखा है। जिस निजी रिवॉल्वर से पवार ने फायर किया था, वह भी पुलिस ने जब्त कर ली है।
लिवइन रिलेशन में रह रही थी महिल
पुणे की कार निर्माता कंपनी में बतौर सॉफ्टवेअर इंजिनीयर का काम करती रही महिला पति को छोड़कर 7 साल से पवार के साथ रह रही थी। 15 अक्टूबर की रात 10 बजे दोनो के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद पवार ने हवा में गोली चला दी। साथ ही उसके साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान महिला की बेटी जो बैंगलोर में बतौर सॉफ्टवेअर इंजिनीयर है, वो आई हुई थी। उसका एक भाई भी सॉफ्टवेअर इंजिनीयरिंग की पढ़ाई कर रहा है।
महिला की शिकायत पर एक्शन में आई पुलिस
सूत्रों के मुताबिक जेलर पवार की शिकायतकर्ता से मुलाकात हर्सुल जेल में ही हुई थी। उस दौरान वो एक आरोपी को मिलने गई थी। दोनो में बातचीत बढ़ी, इसी बीच जनवरी 2017 को सॉफ्टवेअर इंजिनीयर महिला औरंगाबाद आकर पवार के साथ हडको एन-11 में रहने लगी। लेकिन जब महिला ने वापस अपने पति के पास जाने की इच्छा जताई, तो पवार उससे मारपीट करने लगा। लेकिन जब महिला अपने पति के घर गई, तो पवार ने वहां जाकर तोड़फोड़ की, साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। फायर किया लेकिन महिला नीचे झुक गई, जिससे वो बाल बाल बची। इसके बाद महिला ने जेलर के खिलाफ हत्या के प्रयास की शिकायत दर्ज कराई।
Created On :   17 Oct 2017 11:29 PM IST