- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भीड़ का हिस्सा बनने वाले भेेजे गए...
भीड़ का हिस्सा बनने वाले भेेजे गए जेल - किराना दुकानों, चाट, लस्सी वालों के खिलाफ मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान मास्क नहीं लगाने, दुकानों पर भीड़ जमा करने व नियमों को उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। अभियास के दौरान भीड़ का हिस्सा बनने वाले 166 लोगों को अस्थायी जेलों में बंद किया गया। वहीं किराना दुकानों, चाट ठेलोंं व लस्सी सेंटर के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए की जा रही कार्रवाई के दौरान जिले में 1226 लोगों पर मास्क नहीं लगाने के मामले में चालानी कार्रवाई कर सवा लाख रुपये का जुर्माना वसूल गया है। वहीं मॉडल रोड स्थित इच्छाधारी लस्सी सेंटर के संचालक भूपेंद्र सिंह निवासी गोरखपुर के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं एसपी के निर्देश पर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि जो ग्राहक बिना मास्क पहने हुए सामान लेने पहुँचे उसे सामान नहीं दिया जाए, यही स्थित यात्री बसों व ऑटो की है। इसके लिए पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चला रही है।
Created On :   8 April 2021 3:55 PM IST