- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जनशताब्दी और विंध्याचल एक्सप्रेस...
जनशताब्दी और विंध्याचल एक्सप्रेस फिर से पटरी पर
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।कोरोना वायरस की दूसरी लहर कम होते ही यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे द्वारा बंद की गई ट्रेनों को धीरे-धीरे पुन: प्रारंभ किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जबलपुर मंडल की दो व भोपाल मंडल की एक गाड़ी को पुन: प्रारंभ करने की घोषणा की गई है। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि जबलपुर से हबीबगंज जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस 02161/62 को प्रारंभ किया जा रहा है। यह गाड़ी 7 जून को अपने पूर्व निर्धारित समय पर हबीबगंज से चलकर जबलपुर आएगी और 8 जून को जबलपुर से नियमित रूप से हबीबगंज के बीच चलेगी। इसी तरह इटारसी-भोपाल-विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन 6 जून से इटारसी से मदन महल, जबलपुर, सिहोरा, कटनी, मुडवारा मार्ग से होते हुए भोपाल जाएगी और इसी मार्ग से वापस भी आएगी। श्री रंजन ने बताया कि भोपाल एक्सप्रेस 02155/56 जो हबीबगंज से निजामुद्दीन के बीच चलती है यह गाड़ी भी 5 जून से पुन: प्रारंभ की जा रही है।
Created On :   5 Jun 2021 5:00 PM IST