25 को मॉडर्न एलएचबी कोच से चलेगी जनशताब्दी

Jan Shatabdi will run from Modern LHB coach on 25th
25 को मॉडर्न एलएचबी कोच से चलेगी जनशताब्दी
25 को मॉडर्न एलएचबी कोच से चलेगी जनशताब्दी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भोपाल के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस 25 दिसम्बर से अब आधुनिक लिंके होफमान बुश, एलएचबी कोच से चलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से जनशताब्दी एक्सप्रेस 24 दिसम्बर को भोपाल से जबलपुर पहुँचेगी और 25 दिसम्बर की सुबह 18 एलएचबी कोच के साथ भोपाल के लिए रवाना होगी। अभी तक ट्रेन 16 कन्वेंशन कोचेस के साथ चल रही थी। नई व्यवस्था में एसी के पहले 2 कोच थे, जिसे बढ़ाकर 3 कर दिया गया है। वहीं सिटिंग चेयरकार की संख्या को 11 से बढ़ाकर 12 कर दिया गया है। जिससे यात्रियों को बैठने के लिए अधिक बर्थ मिल सकेंगी। रेलवे के अनुसार एलएचबी कोच में एंटी-क्लाइम्बिंग जैसी विशेषताएँ होती हैं, ताकि ट्रेनों के टकराव की स्थिति में कोच एक-दूसरे पर न चढ़ सकें।

Created On :   23 Dec 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story