- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- वाहन जब्त, चालक की तलाश जारी
वाहन जब्त, चालक की तलाश जारी

डिजिटल डेस्क सतना। सिंहपुर थाना अंतर्गत चकरगोहान के पास बाइक और साइकिल सवारों को टक्कर मारकर तेज रफ्तार जननी एक्सप्रेस अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई तो अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर को तकरीबन डेढ़ बजे जननी एक्सप्रेस क्रमांक एमपी 19 जीए- 5094 नागौद से सिंहपुर की तरफ जा रही थी। इस दौरान चकरगोहान के पास पहुंचते ही चालक ने तेज गति से गाड़ी चलाकर सामने से आ रही बाइक क्रमांक एमपी 19 एमएस- 2161 को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे साइकिल की चैन चढ़ा रहे अमर कोल पुत्र कुम्हा (20) निवासी खनगढ़ को चपेट में ले लिया और फिर बेकाबू होकर धान के खेत में घुस गई। इस हादसे में अमर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक सवार रामलला पटेल पुत्र रामहित पटेल (54) निवासी खैरूआ थाना नागौद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल नागौद रवाना किया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
वाहन जब्त, चालक की तलाश जारी ---
दुर्घटना के बाद आरोपी चालक मौके पर ही जननी एक्सप्रेस को छोड़कर भाग निकला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। उक्त गाड़ी का मालिक विजय प्रताप सिंह पुत्र वीरभान सिंह निवासी वार्ड क्रमांक-8 शेरगंज-महदेवा थाना सिविल लाइन को बताया गया है। जबकि बाइक सुशील पटेल पुत्र रामसहाय पटेल निवासी तिघरा थाना नागौद के नाम पर दर्ज है। इस घटना में मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के पश्चात परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, तो उनकी शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है।
Created On :   11 Aug 2021 7:14 PM IST