मझगवां -चितहरा के बीच 2 घंटे फंसी रही जनता एक्सप्रेस -रेलवे के बूम गेट पर बस ने मार दी थी ठोकर 

Janata Express stuck for 2 hours between Mazhgawan-Chithara
 मझगवां -चितहरा के बीच 2 घंटे फंसी रही जनता एक्सप्रेस -रेलवे के बूम गेट पर बस ने मार दी थी ठोकर 
 मझगवां -चितहरा के बीच 2 घंटे फंसी रही जनता एक्सप्रेस -रेलवे के बूम गेट पर बस ने मार दी थी ठोकर 

डिजिटल डेस्क सतना। राजेन्द्र नगर पटना से चल कर मुंबई की ओर जा रही जनता एक्सप्रेस  गुरुवार को यहां मझगवां और चितहरा रेलवे स्टेशन के बीच लगभग 2 घंटे तक फंसी रह गई। रेल सूत्रों ने बताया कि यह स्थिति तब बनी जब रीवा की ओर से बिरसिंहपुर होते हुए चितहरा रेलवे फाटक पहुंची एक यात्री बस नंबर एमपी -17 पी 0885 की ठोकर लगने से गेट का बूम बैरियर ऊपर की ओर उछला और ऊपर से जा रही विद्युतीकरण की अप लाइन की ओएचई वायर से फंस गया। ओएचई वायर में बूम बैरियर के टच करते ही मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग की पावर सप्लाई ट्रिक कर गई। जिस वक्त यह घटनाक्रम हुआ उस वक्त जनता एक्सप्रेस मझगवां और चितहरा रेलवे स्टेशन के बीच दौड़ रही थी।  
आरपीएफ के कब्जे में यात्री वाहन
उधर, जैसे ही इस घटना की खबर चितहरा के गेटमैन ने मझगवां आरपीएफ  को कर दी। मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने बस नंबर एमपी -17 पी 0885  को कब्जे में ले लिया। घटना के समय बस में लगभग 25 यात्री सवार थे।  गेटमैन ने बताया कि गेट बंद होने से पहले ही ड्राइवर ने बस निकालने में हड़बड़ी की और इसी वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया। बस की ठोकर इतनी जोरदार थी कि बूम बैरियर उछल कर ऊपर रेलवे की हाईटेंशन बिजली लाइन से टकरा गया। 
गनीमत तो यह थी कि बस इस बीच बैरियर के पोल के संपर्क में नहीं थी, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। 
2 घंटे के शटडाउन पर था सब स्टेशन :——-
रेल सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को यह भी एक इत्तेफाक ही था कि  दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए मझगवां स्थित रेलवे का 132 केवी सब  स्टेशन  टेलीमेट्री स्टूमेंट लगाए जाने के कारण शटडाउन पर था। सुबह लगभग 
साढ़े 11 बजे चितहरा रेलवे फाटक पर बस की ठोकर के कारण बूथ बैरियर उछला और रेलवे लाइन का पावर ट्रिप कर गया। इस गतिरोध को दूर करने के लिए यहां से टावर वैगन भेजी गई। टावर वैगन ने जैसे ही काम पूरा किया,वैसे ही मझगवां स्थित रेलवे का सब स्टेशन 2 घंटे के शटडाउन पर चला गया। यही वजह रही कि चितहरा और मझगवां स्टेशनों के बीच फंसी जनता एक्सप्रेस 2 घंटे के लिए पिट गई।
 

Created On :   20 Nov 2020 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story