जनसुनवाई - आधा सैकड़ा से ज्यादा को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं

Jansunwai - PM Awas Yojana does not benefit more than half a hundred hundred
जनसुनवाई - आधा सैकड़ा से ज्यादा को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं
जनसुनवाई - आधा सैकड़ा से ज्यादा को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गरीब, विधवा, भूमिहीन लोगों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं जोड़े गये हैं। जो पात्र भी थे उनके नाम भी काट दिये गये हैं। यह शिकायत पिंडरई ग्राम पंचायत से आये ग्रामीणों ने सौंपी और आधा सैकड़ा से ज्यादा लोगों के नाम की सूची सौंपते हुए बताया कि योजना से उन्हें वंचित किया गया है। 
जनसुनवाई में पहुँचे इन ग्रामीणों का कहना है कि इनके नाम योजना में शामिल किये जायें।  कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में 75 से ज्यादा शिकायतें पहुँचीं। सुनवाई के बाद डिप्टी कलेक्टर सृष्टि प्रजापति ने आवेदन संबंधित विभागों के अधिकारियों के पास निराकरण करने पहुँचाये। इसी तरह लम्हेटाघाट निवासी अक्षय गोस्वामी, रामकुमार आदि ने आवेदन में कहा कि उनके क्षेत्र गोपालपुर में शासकीय जमीन किसी संस्था को आवंटित की जा रही है, इस पर रोक लगाई जाये और जमीन का सदुपयोग किया जाये। एक अन्य शिकायत में रविदास नगर रांझी निवासी सरमन चौधरी ने बताया कि वह हॉकर का काम करता है, व्हीएफजे क्षेत्र में स्थित गैस एजेंसी संचालक उसे गैस की होम डिलीवरी करने के पूरे पैसे नहीं देते। 

 

Created On :   17 March 2021 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story