- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सोमवार को अदालत में मौजूद रहेंगी...
सोमवार को अदालत में मौजूद रहेंगी कंगना रनौत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत गीतकार जावेद अख्तर की ओर से की गई मानहानि की शिकायत पर सुनवाई के दौरान 4 जुलाई को अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में उपस्थित रहेंगी। सोमवार को जब कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई तो रनौत के वकील ने एक दिन के लिए कोर्ट में उपस्थित से छूट देने का आग्रह किया। इस पर कोर्ट ने कहा कि वे लिखित रुप से यह कहे कि अगली सुनवाई के दौरान उनकी मुवक्किल कोर्ट में उपस्थित रहेंगी। तभी उपस्थिति से छूट की मांग पर विचार होगा।
इसके बाद रनौत के वकील ने कोर्ट में लिखित रुप से कहा कि मामले की अगली सुनवाई यानी सोमवार, चार जुलाई को उनकी मुवक्किल (रनौत) कोर्ट में उपस्थित रहेंगी। इसके बाद कोर्ट ने रनौत को कोर्ट में उपस्थित से छूट प्रदान की गई। नवंबर 2020 में गीतकार अख्तर ने रनौत के खिलाफ कोर्ट में मानहानि की शिकायत दायर की थी। गीतकार अख्तर ने अपनी इस शिकायत के लिए रनौत की ओर से एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू को आधार बनाया है। शिकायत में अख्तर ने दावा किया है कि रनौत की बातें उनकी छवि को धूमिल करती हैं और उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाती हैं।
Created On :   28 Jun 2022 8:34 PM IST