अस्पताल से भागा कोरोना वायरस संक्रमित जावेद, मचा हड़कंप

Javed Corona virus infected by running from hospital, stir
अस्पताल से भागा कोरोना वायरस संक्रमित जावेद, मचा हड़कंप
अस्पताल से भागा कोरोना वायरस संक्रमित जावेद, मचा हड़कंप


डिजिटल डेस्क जबलपुर।  मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेज अस्पताल जबलपुर में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज के अस्पताल से भागने के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि कोरोना संक्रमित को इंदौर से जबलपुर जेल लाया गया गया था, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। कोरोना संक्रमित जावेद अस्पताल के विशेष आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया था। जानकारी के अनुसार रविवार को वह मौका पाकर अस्पताल से फरार हो गया।  मेडिक ल के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से  कोरोना संक्रमित जावेद के भागने की खबर जैसे ही पुलिस महकमे को लगी हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना पाकर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों ने तमाम चैक पोस्टों पर जांच करने के आदेश भी दे दिए हैं।

Created On :   19 April 2020 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story