जयंत पाटील बोले - मैं समझता हूं कि राजू शेट्टी का अब भी राज्य सरकार को समर्थन है

Jayant Patil said - I understand that Raju Shetty still has support for the state government
जयंत पाटील बोले - मैं समझता हूं कि राजू शेट्टी का अब भी राज्य सरकार को समर्थन है
सियासी रिश्ते जयंत पाटील बोले - मैं समझता हूं कि राजू शेट्टी का अब भी राज्य सरकार को समर्थन है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सत्तारूढ़ महाविकास आघाड़ी से अलग होने की घोषणा करने वाले स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष राजू शेट्टी को राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा राज्य के जलसंसाधन मंत्री जंयत पाटील ने रिझाने की कोशिश की है। रविवार को सांगली के एक कार्यक्रम में पाटील ने कहा कि मैं समझता हूं कि शेट्टी का अब भी राज्य सरकार को समर्थन है। पाटील के साथ मंच पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी मौजूद थे। पाटील ने कहा कि शेट्टी ने सरकार से साल 2024 में आचार्य शांति सागर महाराज की शताब्दी समारोह आयोजित करने की मांग की है। मैं उन्हें आश्वासन देता हूं कि शांति सागर महाराज की शताब्दी समारोह उत्साह से मनाया जाएगा। इसमें कोई भी मुश्किल नहीं होगी। पाटील ने कहा कि मैं सरकार का प्रतिनिधि के रूप में यह आश्वासन दे रहा हूं। मैं समझता हूं कि आपका (शेट्टी) का सरकार को अब भी समर्थन है। इसलिए हम जोरदार जरीके से शताब्दी समारोह मनाएंगे। उस कार्यक्रम में आपको भी निमंत्रित किया जाएगा। पाटील ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि उपमुख्यमंत्री शताब्दी समारोह के लिए निधि की कोई कमी नहीं पड़ने देंगे। इसके पहले बीते महीने 5 अप्रैल को शेट्टी ने किसानों की अनदेखी का आरोप लगाकर महाविकास आघाड़ी से अलग होने की घोषणा की थी। राकांपा ने पिछले साल शेट्टी को विधान परिषद में राज्यपाल कोटे की रिक्त सीट पर नामित करने की सिफारिश भी की थी। लेकिन शेट्टी ने महाविकास आघाड़ी से अलग होने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी। उन्होंने राज्यपाल से कहा था कि वे विधान परिषद में नहीं जाना चाहते हैं। इसलिए उनके नाम का विचार न किया जाए।

 

Created On :   15 May 2022 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story