जयंत पाटील ने कहा - महाराष्ट्र में लागू हो सकता है राष्ट्रपति शासन

Jayant Patil said - Presidents rule can be implemented in Maharashtra
जयंत पाटील ने कहा - महाराष्ट्र में लागू हो सकता है राष्ट्रपति शासन
दावा जयंत पाटील ने कहा - महाराष्ट्र में लागू हो सकता है राष्ट्रपति शासन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जंयत पाटील ने शिवसेना के बागी 16 विधायकों के अयोग्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्रपति शासन लागू होने की संभावना जताई है। बुधवार को नाशिक में पाटील ने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों को अयोग्य करार दिया तो प्रदेश की शिंदे-फडणवीस सरकार गिर जाएगी। यदि शिंदे-फडणवीस सरकार गिर गई तो प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। जबकि शिवसेना सांसद (उद्धव गुट) संजय राऊत दिल्ली में पाटील के बयान से सहमत नजर आए। राऊत ने कहा कि पाटील सही कह रहे हैं। यदि सुप्रीम कोर्ट का फैसला कानून के अनुसार आया तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित 16 विधायक अपात्र हो जाएंगे। इसको लेकर हमारे मन में कोई शंका नहीं है। लेकिन सब कुछ कानून के अनुसार हुआ तब ही यह संभव है। वहीं प्रदेश के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि पाटील के बयान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। पाटील मजबूरी में इस तरह का बयान दे रहे हैं। पाटील भी अच्छी तरह से जानते हैं कि किसी पार्टी की बैठक में शामिल न होने से सदस्यता रद्द नहीं जाती है। पार्टी की बैठक में गैर हाजिर नहीं से विधायकों की सदस्यता रद्द होगी तो हर दल के अध्यक्ष तानाशाह हो जाएंगे। 
 

Created On :   29 March 2023 4:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story