- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Jayant Patil said that actor Sharad Ponkshe has no relation with NCP
दैनिक भास्कर हिंदी: जयंत पाटिल बोले - अभिनेता शरद पोंक्षे का एनसीपी से कोई संबंध नहीं, विवादित नाटक में किया है काम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा है कि मराठी फिल्मों के अभिनेता शरद पोंक्षे का राकांपा से कोई संबंध नहीं है और न भविष्य में कोई संबंध होगा। पोंक्षे एक दिन पहले संवाददाता सम्मेलन में राकांपा नेताओं के साथ मंच नज़र आए थे। पाटिल ने बुधवार को कहा कि अभिनेता का पार्टी के साथ कोई संबंध नहीं है और ‘‘न कभी होगा।’’ पोंक्षे ने महात्मा गांधी की हत्या पर आधारित विवादित मराठी नाटक ‘मी नाथूराम गोडसे बोलतोय’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। राज्य के जल संसाधन मंत्री पाटिल ने कहा कि देश में गांधी की हत्या एक ‘‘आतंकी गतिविधि’’ थी और हत्या का बचाव करने वाली विचारधारा भी ‘‘निश्चित रूप से घृणास्पद’’ है।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के दौरान पार्टी के कल्याणकारी ट्रस्ट द्वारा चलाये गये राहत कार्य के संबंध में मंगलवार को राकांपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अभिनेता मौजूद थे। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार और पाटिल भी मौजूद थे। पाटिल ने कई ट्वीट कर कहा कि कई अन्य के साथ ट्रस्ट ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान ‘बैकस्टेज’ कलाकारों को 30 लाख रुपये की मदद उपलब्ध कराई थी। उन्होंने कहा कि शरद पोंक्षे मराठी नाट्य परिषद के अध्यक्ष प्रसाद कांबली और इसके पदाधिकारियों के साथ इसके लिए (मदद) आभार व्यक्त करने के वास्ते पार्टी कार्यालय आये थे। पाटिल ने कहा कि राकांपा गांधीवादी विचारधारा में विश्वास करती है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एनसीपी नेता जयंत पाटील ने कहा - भाजपा को हो रहा कांग्रेसिकरण
दैनिक भास्कर हिंदी: पवार के पावर से मोदी का संतुलन बिगड़ता है, इसलिए कर रहे विरोध: जयंत पाटील
दैनिक भास्कर हिंदी: बौखलाए पाकिस्तान से मुंबई को खतरा, जयंत पाटील ने जताया अंदेशा
दैनिक भास्कर हिंदी: अन्ना के पैर छूकर फडणवीस ने बचायी सरकार : जयंत पाटील