करोड़ों की जमीन की सुरक्षा नहीं कर पा रहा जेडीए - सीईओ ने कहा- कंस्ट्रक्शन रुकवा दिया गया और उधर धड़ल्ले के साथ तन रहा अपूर्वा अपार्टमेंट

JDA is unable to protect the land worth crores - CEO said - construction stopped
करोड़ों की जमीन की सुरक्षा नहीं कर पा रहा जेडीए - सीईओ ने कहा- कंस्ट्रक्शन रुकवा दिया गया और उधर धड़ल्ले के साथ तन रहा अपूर्वा अपार्टमेंट
करोड़ों की जमीन की सुरक्षा नहीं कर पा रहा जेडीए - सीईओ ने कहा- कंस्ट्रक्शन रुकवा दिया गया और उधर धड़ल्ले के साथ तन रहा अपूर्वा अपार्टमेंट

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  शताब्दीपुरम के समीप मुस्कान प्लाजा के पीछे जबलपुर विकास प्राधिकरण की जमीन में बने रहे अपार्टमेंट के निर्माण कार्य पर तुरंत रोक  लगाने के आदेश जेडीए सीईओ प्रशांत श्रीवास्तव ने दिए थे। उसके बाद भी अपूर्वा अपार्टमेंट में काम धड़ल्ले के साथ चल रहा है और साइट इंजीनियर से लेकर अन्य अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं।  
नोटिस तामील हो चुका 
 जेडीए की जमीन पर मालिकाना हक बताकर अपूर्वा अपार्टमेंट का निर्माण कर रहे ब्रजेश तिवारी को नोटिस भी तामील हो चुका है। जेडीए सीईओ श्री श्रीवास्तव के अनुसार काम रोकने का नोटिस दिया गया है, अगर वहाँ पर काम नहीं रुकवाया गया है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 
साइट इंजीनियर को भी नोटिस
जबलपुर विकास प्राधिकरण की भूमि की सुरक्षा की जिम्मेदारी साइट इंजीनियर की होती है और उसके बाद भी साइट इंजीनियर ने ध्यान नहीं दिया। ध्यान नहीं दिए जाने के कारण दूसरे व्यक्ति के द्वारा मालिकाना हक बताते हुए उसमें 6 मंजिला 56 फ्लैटों का निर्माण होने लगा, लेकिन काम नहीं रुकवाया गया और न ही वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। इस बात को लेकर सीईओ प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा इंजीनियर से भी जवाब माँगा गया है। 
ट्टराज.नि.म. 1 न.ब. 643 प.ह.नं. 25/31 ग्राम लक्ष्मीपुर तहसील जिला जबलपुर  खसरा नंबर 68/2 का कुल रकबा .699 हेक्टेयर में से .294 हेक्टेयर भूमि पर निर्माण के लिए नक्शा कैसे स्वीकृत किया गया है, उसकी पूरी तरह जाँच की जाएगी। 
-संदीप जीआर, कमिश्नर ननि
इनका कहना है
जेडीए की भूमि में अपूर्वा अपार्टमेंट के निर्माण कार्य को रोकने के लिए तुरंत आदेश दिए गए हैं। अगर वहाँ पर काम चल रहा है तो अधिकारियों की टीम भेजकर काम को रुकवाया जाएगा।  
-प्रशांत श्रीवास्तव, सीईओ, जेडीए 

Created On :   29 Jun 2021 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story