13 हजार की रिश्वत लेते जेई गिरफ्तार

किसान से विद्युत कनेक्शन के लिए रिश्वत की माँग 13 हजार की रिश्वत लेते जेई गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के पुरवा उपसंभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में पदस्थ जूनियर इंजीनियर फीडर प्रभारी लक्ष्मी नारायण पाटिल को मंगलवार लोकायुक्त दल ने 13 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। जानकारी के अनुसार जेई ने एक किसान से विद्युत कनेक्शन के लिए रिश्वत की माँग की थी। आज दोपहर जैसे ही आवेदक ने रिश्वत की रकम जेई को दी, लोकायुक्त टीम ने जेई को रंगे-हाथ दबोच लिया व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि तिलवाराघाट के पास रहने वाला मूलचंद पटेल किसानी कार्य करता है। उसने कृषि कार्य के लिए 5 हार्स पावर का स्थाई कनेक्शन लेने के लिए विद्युत कार्यालय में आवेदन दिया था। कनेक्शन लेने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसकी फाइल सहायक अभियंता कार्यालय में फीडर प्रभारी जेई लक्ष्मी नारायण पाटिल के पास पहुँची थी। आवेदक जब जेई से मिला तो उसने किसान से फाइल निपटाने के एवज में 13 हजार की रिश्वत की माँग की। परेशान होकर आवेदक किसान द्वारा मामले की शिकायत लोकायुक्त से की गई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त टीम ने ट्रैपिंग की कार्रवाई कर आवेदक को रिश्वत की रकम लेकर जेई के पास भेजा और जैसे ही जेई ने रिश्वत की रकम ली लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया।
जेई ने किया भागने का प्रयास
लोकायुक्त द्वारा जेई को ट्रैप किए जाने की जानकारी लगने पर कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई और अधिकारी-कर्मचारी कुर्सी छोड़कर बाहर निकल गए। अफरा-तफरी के बीच ट्रैप किए गए जेई ने भी भागने का प्रयास किया लेकिन जाँच टीम ने जेई को सीट से उठने नहीं दिया।
कनेक्शन के नाम पर कर रहे ठगी
ट्रैप कार्रवाई को लेकर मप्र कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने एक विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि बिजली विभाग में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। कनेक्शन के नाम पर उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है। प्रकोष्ठ द्वारा चेतावनी दी गई है की बिजली विभाग के ऐसे अधिकारियों पर नजर रखी जाएगी।

Created On :   29 Nov 2022 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story