सेना में भर्ती के लिए प्रैक्टिस कर रहे युवकों को जीप ने कुचला, दो की मौत, एक घायल

Jeep crushed youths who were practicing for army recruitment, two died, one injured
सेना में भर्ती के लिए प्रैक्टिस कर रहे युवकों को जीप ने कुचला, दो की मौत, एक घायल
सेना में भर्ती के लिए प्रैक्टिस कर रहे युवकों को जीप ने कुचला, दो की मौत, एक घायल

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। सेना में भर्ती होने का सपना लेकर सड़क पर कसरत कर रहे युवकों को जीप ने जाेरदार टक्कर मारी। परभणी तहसील की जीरो फाटा रोड पर शुक्रवार तड़के हुए हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर है। पूर्णा तहसील के माटेगांव ग्राम निवासी संदीप उत्तम साबले, गोविन्द उर्फ नथूराम देविदास साबले, करण रमेश साबले, कुनाल दिनाजी साबले सेना में भरती होने के लिए प्रतिदिन तड़के 4 बजे के आसपास माटेगांव से नावाकी ग्राम पाटी पर दौड़ लगाकर कसरत करते थे।

2 नवंबर को तड़के कसरत करते समय तेज गति से पूर्णा से नांदेड़ की ओर जाने वाली एक जीप ने संदीप, गोविंद व करण को टक्कर मार दी। इसमें संदीप व गोविंद की जगह पर मौत हो गई। करण गंभीर रूप से घायल हुआ। वहीं, कुनाल बालबाल बच गया। घटना के बाद जीप चालक पूर्णा के पुलिस ठाणे में स्वयं हाजिर हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

Created On :   2 Nov 2018 9:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story