- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- देवरानी ने प्रेमी से मिलने में...
देवरानी ने प्रेमी से मिलने में रोड़ा बनी जेठानी व उसकी बेटी की सुपारी देकर करवाई थी हत्या
डिजिटल डेस्क जबलपुर। यहां बरेला में 8 दिन पहले रहस्यमय ढंग से लापता मां-बेटी के शव नहर के पास से खोद कर पुलिस ने बाहर निकाले हैं । वास्तव में मृतका की देवरानी ने ही दोनों मां-बेटी की हत्या की सुपारी दी थी । देवरानी का लग रहा था कि उसकी जेठानी दीपा उर्फ बबली झारिया (40) उसकी प्रेमलीला में रोड़ा बन रही है । अपने प्रेमी से निर्बाध रूप से मिलने के लिए आरोपी मालती ने माँ बेटी दोनो को रास्ते से हटाने की सोच ली और अपने प्रेेमी संजू को 45 हजार रूपये की सुपारी दे दी । पुलिस ने हत्या के मामले में देवरानी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। पुलिस ने दोनों के शव जंगल में गड्ढा खोदकर बाहर निकाला। घटना के विरोध में परिवार वालों ने चक्काजाम किया था, बाद में पुलिस की समझाइस के बाद सभी हटे।
इस संबंध में पुलिस द्वारा एक पत्रकार वार्ता में बताया गया कि बरेला के वार्ड नंबर 16 अस्पताल के पास रहने वाली दीपा उर्फ बबली झारिया (40) और उसकी बेटी निशा झारिया (20) 27 सितंबर से रहस्यमय ढंग से थीं। बबली झारिया आंगनबाड़ी में सहायिका थी। उसके पति नरेश झारिया की20 साल पहले मौत हो चुकी थी । घर में मां-बेटी और 75 वर्षीय ससुर पंचम झारिया रहते थे। बगल के घर में उसकी देवरानी मालती उर्फ सुहानी झारिया अपने तीन छोटे बच्चे के साथ रहते हैं। जब दीपा और उसकी बेटी एकाएक लापता हो गईं तो मृतका की बहन बबीता ने 28 सितंबर को ही गुमशुदगी की सूचना दे दी थी पर पुलिस हीलाहवाली करती रही ।
मृतका बबली का अपनी देवरानी मालती से पिछले 10 वर्षों से बोलचाल बंद था। मालती के महंगवा निवासी संजू श्रीफाल से अवैध संबंध था। मालती का पति सुरेश झारिया राजगीर मिस्त्री का काम करता है और अधिकतर घर से बाहर रहता है ।
पुलिस ने जब संजू को हिरासत में लेकर सख्ती की तो उसने बताया कि मालती से मिलने में उसकी जेठानी बबली व निशा अड़चन बन रही थीं। इस कारण मालती ने दोनों को रास्ते से हटाने की साजिश रची। मालती ने गहने बेचकर 45 हजार रुपए की सुपारी दी थी। 27 सितंबर को शाम मालती ने ससुर को खाने में नींद की गोली खिला दी पूर्व रचित योजना के अनुसार संजू अपने दोस्तों के साथ शाम को ही आ गया। बबली रात नौ बजे के लगभग बाथरूम के लिए निकली, आरोपियों ने उसके गले में स्कार्प का फंदा डालकर उसे मौत के घाट उतार दिया और फिर घर में घुसकर उसकी बेटी का भी यही अंजाम किया । इसके बाद दोनों के शवों को नहर के पास नमक डालकर गड़ा दिए ।
Created On :   5 Oct 2021 7:14 PM IST