- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शादी समारोह से चोरी हुए डेढ़ लाख के...
शादी समारोह से चोरी हुए डेढ़ लाख के जेवर बरामद
डिजिटल डेस्क जबलपुर। खितौला थाना क्षेत्र में विगत 10 दिसम्बर को एक शादी समारोह से चोरी हुए 6 लाख के जेवर चुराने वाले गिरोह की पतासाजी कर राजगढ़ पहुँची जबलपुर पुलिस की टीम को देखकर गिरोह का सरगना हरिओम सिसोदिया भागने में कामयाब हो गया। वहीं पुलिस 1 लाख 60 हजार के जेवर बरामद करके लाई है।
इस संबंध में खितौला टीआई जे मसराम ने बताया कि िखतौला निवासी कृष्ण मुरारी तिवारी की बेटी प्रतिभा तिवारी की शादी शोभाश्री मैरिज गार्डन में आयोजित की गई थी। समारोह के दौरान अज्ञात चोरों ने मैरिज गार्डन से 6 लाख कीमत के जेवर व नकदी से भरा बैग चोरी कर लिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर जाँच में जुटी पुलिस को पता चला कि वारदात को राजगढ़ से आए गिरोह ने अंजाम दिया है। उसके बाद पुलिस टीम राजगढ़ पहुँची, वहाँ स्थानीय पुलिस की मदद से गिरोह के सरगना हरिओम सिसोदिया की पतासाजी कर उसका पीछा किया तो वह बैग फेंककर भाग निकला। पुलिस ने बैग से 1 लाख 60 हजार कीमत के जेवर बरामद किए हैं। वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
चोरी का माल बरामद
इसी तरह खितौला लखराम मोहल्ला में 5 दिसम्बर को नरेश डुमार के सूने घर का ताला तोड़कर जेवर व नकदी कुल करीब 40 हजार का सामान चोरी करने वाले चोर को पकड़कर जेवर व चोरी के माल से खरीदा गया मोबाइल जब्त किया है। पुलिस के अनुसार मामले की जाँच के दौरान संदेह के आधार पर सूरज चौधरी उम्र 50 वर्ष को पकड़कर उससे पूछताछ कर चोरी का माल बरामद किया है।
Created On :   17 Dec 2022 10:02 PM IST