जेवरात चुराने वाले आरोपी गिरफ्तार, नगदी और सोने के जेवर पुलिस ने किए जब्त

Jewelry stealing accused arrested, cash and gold jewelry seized by police
जेवरात चुराने वाले आरोपी गिरफ्तार, नगदी और सोने के जेवर पुलिस ने किए जब्त
जेवरात चुराने वाले आरोपी गिरफ्तार, नगदी और सोने के जेवर पुलिस ने किए जब्त



डिजिटल डेस्क जबलपुर। विजय नगर में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उस व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है, जिसको वह जेवरात बेचा करता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 12500 रुपये नगद एवं 5 तोला सोने के जेवर भी बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसके बाद और भी मामलों का खुलासा होने की संभावना है।
इस संबंध में  पुलिस ने बताया कि चोरी के आरोप में  कन्हैया सोनी पिता कमल सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी राजीव नगर चेरीताल हरदौल मंदिर के पास थाना कोतवाली  और  दीपक पटेल पिता डब्बल पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी- ग्राम गुडगवा थाना पनागर को गिरफ्तार किया है, जबकि विक्क विक्की उर्फ विकास रजक निवासी श्रीधाम कॉलोनी अधारताल अभी भी मौके से फरार है। आरोपियों के पास से  सोने के 2 कंगन वजनी 3 तोला, 1 अंगूठी वजनी 3 ग्राम एवं सवा तोला वजनी चेन तथा नगद 12 हजार 500 रूपये  जब्त किए हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रज्ञा शर्मा उम्र 44 वर्ष निवासी निवासी एचबी कॉलेज रोड विजयनगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह पीएचई विभाग दमोहनाका में नौकरी करती है। दिनांक 3-1-21 की रात्रि लगभग 10 बजे उसने अपने ड्रायवर प्रहलाद गिरी गोस्वामी से कहा कि मकान के सभी दरवाजा बंद कर दो तो प्रहलाद गोस्वामी ने सभी दरवाजे बंद कर दिए। नीचे अलग कमरे में सोने चला गया फिर वह भी अपने कमरे में सोने चली गयी थी। सुबह लगभग 7-30 बजे सोकर उठी तो कमरे के बाहर से दरवाजा बंद था उसने अपनी बेटी कुमारी गार्गी शर्मा को आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाया और मम्मी पापा के कमरे में जाकर देखा तो आलमारी खुली थी।  आलमारी मेें रखे सोने के जेवर एवं पिता जी के कोट में रखे 20 हजार रुपये एवं आलमारी के दूसरे खण्ड में पेपर के नीचे रखे 20 हजार रुपये तथा हॅाल में उसके पर्स में रखे 2 हजार रूपये गायब थे।  अज्ञात व्यक्ति रात्रि में छत का दरवाजा खोलकर मकान में प्रवेश कर नगदी 42 हजार रुपये एवं सोने के जेवर चोरी कर ले गया हैं। रिपोर्ट पर 12/21 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
          थाना प्रभारी विजय नगर सुश्री प्रियंका शुक्ला ( प्रशिक्षु भा.पु.से.) ने बताया कि  सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए। फुटेज के अधार पर चोरों की पहचान कन्हैया सोनी एवं विकास रजक के रूप मे हुई। दोनों के घर पर दबिश दी गयी। कन्हैया सोनी घर पर मिला  जिसे अभिरक्षा मे लेते हुये थाने लाकर सघन पूछताछ की गयी तो विजय नगर एचबी कॉलेज के पास स्थित एक घर में अपने साथी विक्की उर्फ विकास रजक के साथ चोरी करना स्वीकार  करते हुये सोने कें जेवर एवं नगदी रूपये आपस मे बांट लेना बताया तथा एक चेन पनागर निवासी दीपक को बेचना बताते हुये अपने हिस्से के जेवर एवं नगदी रूपये घर मे छिपाकर रखना बताया। ारोपी कन्हैया की निशादेही पर घर में छिपाकर रखे चुराये हुयी सोने की 2 कंगन वजनी 3 तोला, 1 अंगूठी वजनी 3 ग्राम एवं नगद 12 हजार 500/- रूपये जप्त करते हुये आरोपी विकास रजक एवं दीपक पटेल की तलाश की गयी।   दीपक पटेल पिता डब्बल पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी- ग्राम गुडगवा थाना पनागर को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की जिसने चोरी की सेाने की चेन पाँच हजार रुपये में कन्हैया सेानी से खरीदना बताया।  दीपक पटेल की निशादेही पर घर पर रखी चोरी की खरीदी हुई सोने की सवा तोला वजनी चेन जप्त करते हुये कन्हैया सोनी एवं चोरी की चेन खरीदने वाले दीपक पटेल को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया है। फरार विकास रजक की सरगर्मी से तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरूका बरामद करने में थाना प्रभारी विजय नगर सुश्री प्रियंका शुक्ला (प्रशिक्षु भा.पु.से.) उप निरीक्षक अभिषेक कैथवास, करन सिह चैधरी, प्रधान आरक्षक बेनीराम उइके, आरक्षक बलराम बरकडे, महेन्द्र बघेल, रामसिह यादव चालक आरक्षक विजय प्रताप सिह तोमर, महिला आरक्षक रूनिता कुसरे , गरिमा पाण्डे ,की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   14 Jan 2021 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story