झाड़ोकार ने कहा - तहसील के शिवसैनिक उद्धव ठाकरे के साथ

डिजिटल डेस्क, संग्रामपुर पातुर्डा बु। जिले के सांसद, विधायक के बाद संगठन के जिला प्रमुख समेत आदि पदाधिकारी शिंदे गुट के राह पर होने से शिवसेना भवन एवं मातोश्री पर से सीधे तहसील प्रमुख से संपर्क किया जा रहा है। सांसद अरविंद सावंत इस बाबत तहसील प्रमुखों के संपर्क में है। इसी का एक भाग के तौर पर पार्टी की तहसील बैठक ली गई, तहसील प्रमुख झाडोकार ने इसे दुजोरा दिया।
संग्रामपुर में शिवसेना का बोलबाला
तहसील के सभी शाखा, बुथ प्रमुख शिवसेना एवं उध्दव ठाकरे के साथ है, यहां सिर्फ शिवसेना ही है, ऐसा शिवसेना तहसील प्रमुख ने घोषित किया, इस तहसीलस्तरीय बैठक तथा पत्रकार परिषद दौरान शिवसेना तहसील प्रमुख रविन्द्र झाडोकार ने इस बाबत ठोस भूमिका लेकर स्पष्ट किया। शिवसैनिकों की संग्रामपुर तहसील उपतहसील प्रमुख, विभाग प्रमुख, लोक प्रतिनिधि समेत १०५ गुट प्रमुख एवं ५९ शाखा प्रमुख तथा पदाधिकारी पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे के साथ होने का मत शिवसेना तहसील प्रमुख ने व्यक्त किया। तहसील के हर गांव में एवं शिवसैनिकों के मन में सिर्फ शिवसेना होकर गुट को यहा स्थान नहीं, ऐसा कार्यकर्ताओं ने बताया।
Created On :   24 July 2022 4:32 PM IST