- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- jharkhand AJSU leader ajay singh killed two Associates in bokaro
दैनिक भास्कर हिंदी: झारखंड: बोकारो में आजसू नेता ने दो साथियों को मारी गोली, एक की मौत

डिजिटल डेस्क, बोकारो। आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) नेता सह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी अजय सिंह ने अवैध संबंधों के शक में अपने दो साथियों के साथ मिलकर दो लोगों को गोली मार दी। इस घटना में एक की मौत हो गई जबकि एक जख्मी है। बुधवार की रात घटी यह घटना हरला थाना क्षेत्र की है। घटना को अंजाम देने के बाद अजय सिंह और उसके साथी फरार हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की पत्नी से पूछताछ की है। आरोपी के घर से कई अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। बताते चलें कि अजय सिंह ने 2014 में आजसू के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा है।
(आरोपी अजय सिंह की पत्नी एंजेला सिंह )
आरोपी की पत्नी हिरासत में
बता दें कि इस घटना में सुनील गुप्ता नामक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति अमरेश का बीजीएच में इलाज जारी है। पुलिस ने अजय की पत्नी अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज सह कोच एंजेला सिंह को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सेक्टर 9 ए रोड स्ट्रीट 4 पर अमरेश और सुनील से किसी बात को लेकर अजय सिंह की बहस हुई थी। इसके बाद ही अजय ने कुछ लोगों के साथ मिलकर फायरिंग कर दी। सुनील और अमरेश दोनों को गोली लगी और वे घटनास्थल पर गिर गए।
(आरोपी अजय सिंह)
आरोपी साथियों समेत फरार
इसी बीच अजय अपने दोनों साथियों के साथ फरार हो गया। मृतक सुनील गुप्ता सेक्टर 9 के नवनाथ मंदिर क्षेत्र और अमरेश 9 ए स्ट्रीट 4 का निवासी है। अजय सिंह अपराधी आनंद का भाई है, जिसकी एक पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि यह पूरा मामला जमीन या फिर किसी महिला को लेकर आपस में दोस्तों के बीच हुई बहस का नतीजा है। पुलिस के अनुसार घटना को रंजिश में अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस घायल अमरेश के होश में आने का इंतजार कर रही है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl