- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Jhinna Ashram amidst the dense forests of Panna Tiger Reserve
पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व के घने जंगलों के बीच झिन्ना आश्रम का कभी ना खाली होने वाले रहस्यमय कुंड

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के जंगलों और पहाड़ों में कई रहस्यमई ऐतिहासिक और प्राचीन स्थल देखने को मिल रहे हैं जहां का रहस्य इस आधुनिक युग में भी बरकरार है। ऐसा ही एक रहस्यमय स्थान पन्ना टाइगर रिजर्व के घने जंगलों के बीच ग्राम जरधोवा के पास देखने को मिला है। जहां बाघ और तेंदुआ जैसे हिंसक वन्यप्राणी भी आसानी से देखने को मिल जाते हैं। इसके बाद भी यहां साधु संत बेखौफ होकर रहते हैं। यहां दो रहस्यमय कुंड मौजूद हैं जिन्हें गंगा और यमुना कहा जाता है। जो हजारों वर्ष प्राचीन बताए जा रहे हैं इनकी विशेषता यह बताई जा रही है कि ०4 हॉर्स पावर का पम्प चलाने से भी यह कभी खाली नहीं होते। यमुना कुंड में जमीन से एक पानी की अनोखी झिर फूटी है जिससे इस कुंड में हमेशा पानी की लहर उठती रहती है एवं इस कुंड के पानी को औषधीय गुणों से भरपूर बताया जाता है जिसका स्वाद भी नींबू और आंवले जैसा लगता है। जिसके नियमित सेवन से पेट एवं अन्य असाध्य रोगों से मुक्ति मिलती है। इस आश्रम में लगभग 22 वर्षों से निवास कर रहे महाराज सतानंद जी ने बताया कि यहां आसपास के ग्रामों के लोग अपनी मनोकामना लेकर आते हैं और आश्रम के मंदिर में विराजे दक्षिण मुखी हनुमान जी के सामने अपनी अर्जी लगाते हैं जिसे वह पूरी करते हैं जिससे लोगों की यहां के प्रति गहरी आस्था है।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
पन्ना: बुदेलखण्ड की वृन्दावन पन्ना में जन्मेंगे कन्हाई
पन्ना: लघु वेतन कर्मचारी संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना को सौंपा ज्ञापन
पन्ना: पन्ना जिले की बेटी ने माउंट यूनम चोटी पर की फतेह
पन्ना: टीडीडीपीटी अभियान का शुभारंभ केंद्रीय विद्यालय पन्ना में किया गया
पन्ना: पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा जिला जेल पन्ना का किया गया निरीक्षण