जिया की मां मुकदमे की सुनवाई में विलंब की कोशिश कर रही- सीबीआई ने की पारदर्शी जांच

Jias mother trying to delay trial, CBI conducts transparent investigation
जिया की मां मुकदमे की सुनवाई में विलंब की कोशिश कर रही- सीबीआई ने की पारदर्शी जांच
हाईकोर्ट जिया की मां मुकदमे की सुनवाई में विलंब की कोशिश कर रही- सीबीआई ने की पारदर्शी जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने फिल्म अभिनेत्री जिया खान आत्महत्या मामले की निष्पक्ष तरीके से व गहराई से जांच की है लेकिन फिल्म अभिनेत्री की मां राबिया अपनी बेटी की मौत को हत्या बताकर मामले से जुड़े मुकदमे की सुनवाई में विलंब कर रही है। बांबे हाईकोर्ट ने यह बात कहते हुए राबिया खान की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दिया है। राबिया ने पूरे मामले की नए सिरे से जांच का निर्देश देने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसे न्यायमूर्ति एजय गड़करी व न्यायमूर्ति एमएन जाधव की खंडपीठ ने खारिज कर दिया है। 

याचिका में मांग की गई थी कि युनाइटेड स्टेट की जांच एजेंसी एफबीआई से इस मामले की जांच कराई जाए। खंडपीठ के इस आदेश की प्रति मंगलवार को उपलब्ध हुई है। खंडपीठ ने कहा कि हम अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर एफबीआई को इस मामले की जांच का निर्देश नहीं दे सकते है। गौरतलब है कि सीबीआई इस मामले की जांच कर चुकी है। इस मामले में फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को आरोपी बनाया गया है। सूरज पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। सूरज फिलहाल इस मामले में जमानत पर है। 3 जून 2003 को जिया के आत्महत्या करने के मामले का खुलासा हुआ था। सूरज अभिनेत्री जिया का बॉयफ्रेंड था। 

खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा कि है कि सीबीआई ने मामले से जुड़े सभी संभावित पहलूओं की  निष्पक्ष व पारदार्शी तरीके से जांच की है और निष्कर्ष निकाला है कि जिया ने आत्महत्या की है। किंतु जिस तरह से याचिकाकर्ता( राबिया) बार-बार अपनी बेटी की मौत को हत्या बता रही है उससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि वे मामले की सुनवाई में विलंब कर रही है। जो की याचिकाकर्ता से अपेक्षित नहीं है। खंडपीठ ने कहा कि हमे सीबीआई की जांच में कोई खामी नजर नहीं आती है। इस तरह से खंडपीठ ने राबिया खान की याचिका को खारिज कर दिया। 

 

Created On :   28 Sept 2022 8:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story