- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जेएनकेविवि प्रकरण: जाँच समिति से...
जेएनकेविवि प्रकरण: जाँच समिति से हंगामे की रिपोर्ट मिलने के साथ ही एक्शन
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कृषि विश्वविद्यालय में युवा उत्सव के समापन के बाद हुए हुड़दंग की जाँच रिपोर्ट आने के बाद दोषी छात्रों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। 9 छात्रों पर एक-एक हजार का जुर्मना लगाया गया है जबकि दो विद्यार्थियों के खिलाफ जिले से बेदखली की कार्रवाई की गई है। तीन छात्रों ने लिखित में क्षमा माँगते हुए भविष्य में ऐसा न करने का आश्वासन दिया है। इस पूरी कार्रवाई को लेकर विवि में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। कृषि विवि के दो दिवसीय युवा उत्सव के दौरान ऑडिटोरियम में छात्रों के हंगामे की जाँच-पड़ताल पूरी होने के बाद एक दर्जन से ज्यादा छात्रों काे दोषी माना गया। इनमें से 9 विद्यार्थियों पर एक-एक हजार का अर्थदंड लगाया गया है। जानकारों का कहना है कि मुख्य रूप से एमएससी एजी के दो ऐसे छात्र हैं जिन्हें हंगामे के लिए सर्वाधिक जिम्मेदार माना गया, उनमें से एक को पवारखेडा होशंगाबाद स्थानांतरित किया गया जबकि दूसरे छात्र को रीवा कृषि कॉलेज भेजा जा रहा है।
बाहरी छात्र बोले, भविष्य में दोबारा नहीं
इस हंगामे में चार भूतपूर्व छात्रों की भी संलिप्तता सामने आई है। नोटिस जारी करते हुए इनके माता-पिता को भी कॉलेज में बुलाया गया। इनमें से तीन विद्यार्थियों ने लिखित में आश्वासन दिया है कि भविष्य में दोबारा इस तरह की गलती नहीं होगी और न ही वे दोबारा कैम्पस में नजर आएँगे।
इसलिए पनिशमेंट
जाँच समिति ने सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर निष्कर्ष निकाला कि युवा उत्सव के दौरान जमकर हंगामा किया गया।
कुछ छात्रों ने ऑडिटोरियम में रखी 12 कुर्सियाँ तोड़ डालीं। सुरक्षा कर्मियों के रोकने के बाद भी हुड़दंग रोका नहीं जा सका।
कई विद्यार्थी बगैर कूपन लिए ही खाना खाने पहुँचे, जबकि विवि प्रशासन की ओर से इसके लिए व्यवस्थित इंतजाम किए गए थे।
जाँच-पड़ताल में यह भी पाया गया कि युवा उत्सव के दौरान कुछ विद्यार्थियों ने विवि के ड्राइवर के साथ बदसलूकी भी की थी।
Created On :   22 Dec 2022 7:14 PM IST