नाशिक जाने के लिए नहीं थे किराए के पैसे, तो मोबाइल ले भागा

Job lost in lockdown - there was no rent money to go to Nashik, so ran away with mobile
नाशिक जाने के लिए नहीं थे किराए के पैसे, तो मोबाइल ले भागा
लॉकडाउन में चली गई नौकरी  नाशिक जाने के लिए नहीं थे किराए के पैसे, तो मोबाइल ले भागा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नाशिक में रहने वाले माता-पिता के पास वापस जाने के किराए के लिए एक व्यक्ति का मोबाइल लेकर भागने वाले 22 वर्षीय युवक को एनएम जोशी मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इलाके में लगे सीसीटीवी के जरिए आरोपी की पहचान हुई जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। गिरफ्तार युवक का नाम साहिल सांगले है। सांगले ने पुलिस को बताया कि कोरोना संक्रमण फैलने से पहले वह अपने माता-पिता के साथ मुंबई सेंट्रल इलाके में एक किराए के घर में रहता था। लेकिन लॉकडाउन के बाद उसकी और उसके पिता दोनों की नौकरी चली गई। 

परेशान परिवार नाशिक स्थित अपने गांव लौट गया। लेकिन कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई तो नौकरी की तलाश में सांगले अकेला मुंबई आ गया। काफी कोशिश के बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली और उसके पास माता-पिता के पास वापस लौटने का किराया भी नहीं बचा तो उसने अपराध का रास्ता चुना। सीनियर इंस्पेक्टर प्रताप भोसले ने बताया कि सांगले एक दुकान में पहुंचा और वहां बैठे दुकानदार से कहा कि उसके दादा के लिए दवा खरीदनी है जिसके लिए मेडिकल स्टोर में बात करनी है लेकिन उसके पास मोबाइल नहीं है। ऐसे में दुकानदार ने मानवता दिखाते हुए सांगले को अपना आईफोन दे दिया।

सांगले ने फोन लिया और नेटवर्क की समस्या और आवाज साफ न आने का बहाने करते हुए थोड़ी दूर चला गया। इस बीच दुकानदार एक और ग्राहक से बात करने लगा तो सांगले उसका मोबाइल लेकर भाग निकला। दुकानदार की शिकायत पर एनएम जोशीमार्ग पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत ठगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की और इलाके में लगे सीसीटीवी के जरिए सांगले की पहचान कर ली। गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को सांगले को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

 

Created On :   24 Sept 2021 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story