- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने...
चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने आएंगे अधिकारी, बैठक के लिए 26 एजेण्डे तय

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। विधान सभा चुनावों का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रशासनिक गलियारों में सरगर्मियां भी बढ़ती जा रही हैं। जिला स्तर पर तो आला अफसर एक्टिव मोड पर आ ही चुके हैं, अब निर्वाचन आयोग के आला अधिकारियों ने भी चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेना शुरु कर दिया है। इसके तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसे ऑनलाईन माध्यमों से तो लगातार समीक्षा व निगरानी रखी जा रही है। अब विधानसभा चुनाव 2018 से पहले संभवत: यह पहला मौका होगा जब निर्वाचन आयोग के उच्चाधिकारी चुनावों के संबंध में की जा रही तैयारियों की जमीनी हकीकत जानने फील्ड विजिट कर समीक्षा करेंगे।पता चला है कि आगामी 16 अगस्त को निर्वाचन आयोग के ज्वाईंट कमिश्नर जबलपुर आ रहे हैं। वे यहां संभाग के सभी जिलों में चल रही चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक के लिए मुख्य रुप से 26 बिंदुओं पर ऐजेण्डे तय किए गए हैं, जिन पर विधान सभावार की जा रही तैयारियों की समीक्षा होगी। इसके तहत मुख्य रुप से पोलिंग बूथों पर न्यूनतम सुविधाएं के मद्देनजर क्या-क्या व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ-साथ वीवीपैट मशीनों का वर्तमान स्टेटस व इसके संबंध में अब तक आम नागरिकों को जागरुक करने के लिए क्या-क्या गतिविधियां आयोजित की गई हैं। पोस्टल वैलट पेपर्स की क्या व्यवस्था की गई हैं। लॉ एण्ड आर्डर के मद्देनजर फोर्स आदि की कौन-कौन सी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। कुछ इसी प्रकार के बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
तकनीक पर विशेष ध्यान
समीक्षा बैठक के लिए तय किए गए एजेण्डों में कई बिंदु ऐसे रखे गए हैं, जिनमें तकनीक पर जोर दिया गया है। इसके अंतर्गत जिलों की वेबसाईट के अपग्रेडेशन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी की एप्लीकेशन्स, संचार योजना, वेब कास्टिंग आदि के बारे में की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा होगी। इसके साथ ही लॉ एण्ड ऑर्डर की व्यवस्थाओं और चुनावों के दौरान पुलिस की मॉनिटरिंग के लिए भी तकनीकी व्यवस्थाओं के बारे में समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा फोर्स के लिए कैशलेस सुविधाओं का प्रबंध करने के लिए किए गए तकनीकी इंतजामों की भी समीक्षा होगी।
निर्वाचन शाखा का निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर
विधान सभा चुनावों को लेकर जिले में निर्वाचन संबंधी कार्यों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर छवि भारद्वाज ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में स्थित निर्वाचन शाखा का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने निर्वाचन नामावली, बूथ आदि से संबंधित किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा लिया। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि चुनाव संबंधी कार्य को पूरी सतर्कता के साथ करें, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि की कोई गुंजाईश न हो। उन्होंने चेतावनी भी दी कि गड़बड़ी व लापरवाही करने वालों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। इसके अलावा कलेक्टर ने भू-अभिलेख शाखा का भी मुआयना किया और अफसरों को राजस्व संबंधी कार्यों को बिना पेंडिंग रखे तत्परता के साथ करने के निर्देश दिए।
Created On :   9 Aug 2018 1:57 PM IST