पत्रकार से बदसलूकी का मामला - हाईकोर्ट ने दी अभिनेता सलमान को राहत

Journalists misbehavior case - High Court gives relief to actor Salman
पत्रकार से बदसलूकी का मामला - हाईकोर्ट ने दी अभिनेता सलमान को राहत
समन रद्द पत्रकार से बदसलूकी का मामला - हाईकोर्ट ने दी अभिनेता सलमान को राहत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को पत्रकार से बदसलूकी से जुड़े मामले में बड़ी राहत प्रदान की है। गुरुवार को हाईकोर्ट ने अभिनेता खान के खिलाफ साल 2019 में की गई शिकायत व जारी समन को रद्द कर दिया है। अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने फिल्म अभिनेता खान व उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख के खिलाफ समन जारी किया था और उन्हें 5 अप्रैल 2022 को कोर्ट में हाजिर रहने का निर्देश दिया था। मजिस्ट्रेट कोर्ट के इस आदेश को खान ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने पिछले दिनों खान की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था, जिसे न्यायमूर्ति भारती डागरे ने गुरुवार को सुनाते हुए सलमान को राहत प्रदान की। पत्रकार अशोक पांडे ने अभिनेता खान व उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ मजिस्ट्रेट कोर्ट में शिकायत की थी। 

पत्रकार पांडे ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि अप्रैल 2019 में खान व उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख ने उनके साथ गाली-गलौच व मारपीट की थी। क्योंकि वे अपने मोबाइल फोन में खान के साइकिल चलाने का वीडियों बना रहे थे। इस दौरान उनके साथ अशिष्ट बर्ताव किया गया। सुनवाई के दौरान खान की ओर से पैरवी करनेवाले अधिवक्ता आबाद पोंडा ने दावा किया कि मामले से जुड़ी शिकायत में काफी विरोधभास है। शिकायत पूरी तरह से आधारहीन है। इसलिए इसे खारिज कर दिया जाए। 

Created On :   30 March 2023 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story