जूडॉ ने सँभाली कमान, मिली राहत हड़ताल के चलते मेडिकल में पिछले एक हफ्ते से प्रभावित था कार्य

Juda took over command, due to relief strike, medical work was affected for last one week
जूडॉ ने सँभाली कमान, मिली राहत हड़ताल के चलते मेडिकल में पिछले एक हफ्ते से प्रभावित था कार्य
जूडॉ ने सँभाली कमान, मिली राहत हड़ताल के चलते मेडिकल में पिछले एक हफ्ते से प्रभावित था कार्य

डिजिटल डेस्क जबलपुर । 31 मई से शुरू हुई जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल आखिरकार 8वें दिन खत्म हुई। आठ दिनों से सरकार और जूडॉ के बीच बढ़ रही तल्खियों के बाद सोमवार को हुई बातचीत में जूडॉ ने हड़ताल खत्म करने का फैसला किया। इसकी जानकारी पत्र के माध्यम से डीन  को देने के बाद सभी जूडॉ अपने-अपने विभाग में पहुँचे और अपनी जिम्मेदारी सँभाली। दोपहर बाद करीब 350 जूडॉ के काम पर लौटने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्थाएँ पटरी पर लौटने लगीं। अलग-अगल वार्डों में ड्यूटी सँभालने के बाद मरीजों की देखभाल में जुटे जूनियर डॉक्टर्स को देख मरीजों के साथ-साथ परिजनों ने भी राहत की साँस ली। पिछले 1 सप्ताह से हड़ताल के चलते मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकीय व्यवस्थाएँ पटरी से उतर चुकीं थीं। 
स्टाइपेंड बढ़ाने की माँग पूरी 
 नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के जूडॉ एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि  चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी इस आदेश के बाद शासकीय मेडिकल कॉलेज  में जूनियर डॉक्टर्स के मासिक स्टाइपेंड में 17 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है, हालाँकि शुरुआत में जूडॉ की माँग 24 प्रतिशत वृद्धि करने की थी, जिसे बाद में 17 प्रतिशत कर दिया गया। अन्य माँगों को पूरा करने के लिए आश्वासन दिया गया है। इसके बाद सोमवार दोपहर बाद से ही जूडॉ अपनी-अपनी सेवाओं पर लौट गए हैं। यह निर्णय उच्च न्यायालय के सम्मान को देखते हुए मरीजों के हित में लिया है। अब पीजी छात्रों के नामांकन बहाल करने की माँग की है। 
बीते आठ दिनों में भटके मरीज
 हड़ताल के चलते स्वास्थ्य विभाग की ओर से 14 डॉक्टर्स मेडिकल को उपलब्ध कराए गए थे। इसके बाद भी मरीजों को राहत नहीं मिली। कोविड, ब्लैक फंगस समेत सभी वार्डों में मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। मरीजों के परिजन इलाज के लिए भटकते नजर आए। 
 

Created On :   8 Jun 2021 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story