देशमुख मामले की सुनवाई करने वाले न्यायाधीश का तबादला, यवतमाल भेजे गए श्री सतभाई

Judge hearing the Deshmukh case was transferred, Mr. Satbhai sent to Yavatmal
देशमुख मामले की सुनवाई करने वाले न्यायाधीश का तबादला, यवतमाल भेजे गए श्री सतभाई
हाईकोर्ट देशमुख मामले की सुनवाई करने वाले न्यायाधीश का तबादला, यवतमाल भेजे गए श्री सतभाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के हिरासत आवेदन पर सुनवाई करनेवाले व राज्य के मंत्री छगन भुजबल को महाराष्ट्र सदन के कथित घोटाले से मुक्त करनेवाले विशेष न्यायाधीश एचएस सतभाई का तबादला कर दिया गया है। श्री सतभाई का तबादला मुंबई से यवतमाल जिले में स्थित केलपुर जिला न्यायाधीश के रुप में तबादला कर दिया गया है। हाल ही में विशेष न्यायाधीश सतभाई ने देशमुख को न्यायिक हिरासत में भेजा था। गौरतलब है कि विशेष न्यायाधीश सतभाई के सामने को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले के कथित घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच के घेर में आए शिवसेना के पूर्व सांसद आनंद अडसुल के अग्रिम जमानत आवेदन पर सुनवाई चल रही थी। इसके साथ ही वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खडसे के पुणे की जमीन से जुड़ी डील से संबंधिक मामले की भी सुनवाई कर रहे थे। 


 

Created On :   17 Nov 2021 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story