एंटीलिया विस्फोटक मामला : प्रदीप शर्मा को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत 

Judicial custody to Pradeep Sharma till July 12
एंटीलिया विस्फोटक मामला : प्रदीप शर्मा को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत 
एंटीलिया विस्फोटक मामला : प्रदीप शर्मा को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने उद्योगपित मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया विस्फोटक सामग्री के बरामदगी मामले व कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में गिरफ्तार पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट व शिवसेना नेता प्रदीप शर्मा को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि इसी मामले से जुडे आरोपी मनीष सोनी व सतीश मोतकुरी को पांच दिन के लिए एनआईए की हिरासत में भेजा गया है। 

शर्मा को एनआईए ने 17 जून को गिरफ्तार किया था। सोमवार को एनआईएन ने शर्मा को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान एनआईए ने शर्मा की हिरासत की मांग नहीं की। इसे देखते हुए कोर्ट ने शर्मा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जबकि अन्य दो आरोपियों को एनआईए की हिरासत में भेजा। इस बीच शर्मा की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता सुदीप पासबोला ने एक आवेदन दायर किया। जिसमें आग्रह किया गया है कि तलोजा की बजाय ठाणे जेल में रखा जाए। क्योंकि इससे पहले उन्होंने कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच से जुड़े रहे है। इस मामले में गिरफ्तारी से पहले शर्मा को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई थी। आवेदन पर गौर करने के बाद न्यायाधीश ने जेल प्रशासन को शर्मा की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे को देखने व इस विषय पर उचित निर्णय लेने को कहा। 

 

Created On :   28 Jun 2021 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story