जिला अदालत में 15 से 21 अप्रैल तक न्यायिक कार्य स्थगित  केवल अर्जेन्ट मामलों की होगी सुनवाई

Judicial work postponed from April 15 to 21 in the district court, only the cases will be heard
जिला अदालत में 15 से 21 अप्रैल तक न्यायिक कार्य स्थगित  केवल अर्जेन्ट मामलों की होगी सुनवाई
जिला अदालत में 15 से 21 अप्रैल तक न्यायिक कार्य स्थगित  केवल अर्जेन्ट मामलों की होगी सुनवाई

डिजिटलय डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन को देखते हुए जिला अदालत जबलपुर, तहसील अदालत सिहोरा और पाटन में 15 से 21 अप्रैल तक नियमित न्यायिक कार्य स्थगित कर दिया गया है। इस दौरान 15 और 16 अप्रैल, 19 और 20 अप्रैल को दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक केवल जमानत, सिविल और क्रिमिनल के अर्जेन्ट मामलों की सुनवाई की जाएगी। अर्जेन्ट मामलों की सुनवाई के लिए एक एडीजे और एक जेएमएफसी उपलब्ध रहेंगे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश की ओर से जारी आदेश में अर्जेन्ट मामलों की सुनवाई भी यथासंभव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करने का निर्देश दिया गया है। 

Created On :   15 April 2021 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story