डिवाइडर से उछलकर जीप  सामने से आ रही कार से टकराई, दो की मौत, पांच घायल

Jumping off the divider, the jeep crashed into the car coming from the front, two killed, five injured
डिवाइडर से उछलकर जीप  सामने से आ रही कार से टकराई, दो की मौत, पांच घायल
डिवाइडर से उछलकर जीप  सामने से आ रही कार से टकराई, दो की मौत, पांच घायल

बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हुई थी जीप
डिजिटल डेस्क गनेशगंज ।
नेशनल हाईवे के गनेशगंज चौराहा में शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। वाहनों की टक्कर इतनी तेज थी कि उनके परखच्चे उड़ गए। मृतक जबलपुर के रहने वाले थे। घायलों को सिविल अस्पताल लखनादौन में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
ये है घटना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिवनी से स्कार्पियो वाहन (एमपी 04 सीएम 4112)जबलपुर की ओर जा रहा था। उसके सामने सीताफल लेकर जबलपुर निवासी हमीद समस बाइक(एमपी 20 एनजे 6306) से सामने सामने जा रहा था। हमीद ने गनेशगंज चौराहा के पास अचानक बाइक मोड़ दी, तभी पीछे आ रही स्कार्पियों का चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी डिवाइडर कूद गई और जबलपुर की ओर से आ रही कार (एमपी 20 सीसी 0414) से जा भिड़ी।  हादसे में कार सवार जबलपुर निवासी सुनील गुरनानी और किशोर पटेल की मौत हो गई।
काफी देर तक तडफ़े थे मृतक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब हादसा हुआ तब कार में फंसे लोग काफी देर तक तडफ़े। उन्हें बाहर निकालने के लिए पूरी कोशिश की गई। यहां तक की एंबुलेंस के लिए कॉल किया गया लेकिन वह भी काफी देर बाद आई। कुछ ही देर बाद कार सवारों की मौत हो गई। लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। शव बुरी तरह से गाड़ी में फंसे  हुए थे।  स्कार्पियो में सवार सिवनी निवासी धनंजय बिसेन,मंजू ,रानू सेंगर और प्रदीप कुजूर और बाइक सवार हमीद घायल हो गए।
ट्रैक्टर ट्रॉली में ले गए शव
घटना के बाद एंबुलेंस पहुंची लेकिन नियमों का हवाला देकर शवों को ले जाने से इंकार कर दिया गया। लखनादौन पुलिस ने किसी तरह ट्रेक्टर ट्रॉली की व्यवस्था कराई और दोनों शवों को पीएम के लिए ले गई। लोगों का कहना था कि गनेशगंज चौराहे में रोजाना ट्रक बड़ी संख्या में सड़क किनारे खड़े रहते हैं। जबकि ट्रक चालकों को वाहन सड़क से काफी दूर खाली पड़ी जगह पर खड़े करना चाहिए। सड़क किनारे खड़े  वाहनो से कई बार सामने आ रहे वाहन नजर नहीं आते हैं। ऐसे में हादसे हो जाते हैं।

Created On :   9 Oct 2020 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story